Coronavirus variant: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय कोरोना वायरस से संक्रमित, उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा- कोविड-19 से घबराने की जरूरत नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 25, 2023 12:39 PM2023-12-25T12:39:34+5:302023-12-25T12:41:26+5:30

Coronavirus variant: धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, प्रशासन राज्य में सावधानी बरत रहा है।

Coronavirus variant Maharashtra Agriculture Minister Dhananjay Munde infected Corona virus Deputy Chief Minister Ajit Pawar said - no need to panic about Covid-19 | Coronavirus variant: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय कोरोना वायरस से संक्रमित, उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा- कोविड-19 से घबराने की जरूरत नहीं

Dhananjay

Highlights प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।मुंडे के कार्यालय ने भी मंत्री के संक्रमित होने की पुष्टि की है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये काम शुरू कर दिया है।

Coronavirus variant: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। पवार ने संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे एक कैबिनेट सहयोगी - धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, प्रशासन राज्य में सावधानी बरत रहा है।

इसके प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।’’ मुंडे के कार्यालय ने भी मंत्री के संक्रमित होने की पुष्टि की है। मंत्री के कार्यालय के एक कर्मचारी ने कहा कि वह नागपुर में आयोजित राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन (20 दिसंबर) संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा, ‘‘मंत्री 21 दिसंबर को घर गए, पृथकवास में रहे और चिकित्सकों द्वारा बताई गई दवा ली। अब उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये काम शुरू कर दिया है।’’ 

Web Title: Coronavirus variant Maharashtra Agriculture Minister Dhananjay Munde infected Corona virus Deputy Chief Minister Ajit Pawar said - no need to panic about Covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे