जयपुर।राजस्थान में कोरोना वायरस के नए मामले रोज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में आज कोरोना वायरस (COVID-19) के 49 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इन नए मामलों के साथ ही यहां मरीजों की संख्या 1937 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 27 मरीजों की मौत हो चुकी है। 407 मरीज ठीक हो गए हैं और 134 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 21,393 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 16,454 लोगों का इलाज जारी है। 4258 लोग ठीक हो गए हैं। 681 लोगों की मौत हो गई है।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक 47 नये मामले आए, जिनमें जोधपुर से 20, जयपुर से 12, नागौर से 10, हनुमानगढ़ व कोटा से दो-दो तथा अजमेर से एक नया मामला सामने अया। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
राजस्थान में दो हजार नए डाक्टर भर्ती होंगे, 9000 नर्सिंगकर्मियों की भी होगी नियुक्ति
कोरोना वायरस महामारी के बीच राजस्थान सरकार दो हजार नये चिकित्सक भर्ती करेगी तथा नौ हजार से अधिक नर्सिंगकर्मियों को भी जल्द ही नियुक्ति देगी। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई में श्रमबल की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों 735 नए चिकित्सकों को जिलों में नियुक्ति दे दी गई है और अब 2000 नए चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसी तरह न्यायालय में अटकी 12 हजार 500 हजार जीएनएम और एएनएम की भर्ती का रास्ता साफ करते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर नौ हजार नर्सिंगकर्मियों की भी जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और चिकित्सा संस्थानों को सभी सुविधाएं से युक्त करने के लिए भी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रदेश में जांच सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। चिकित्सा संस्थानों की क्षमता इस समय 4700 जांच प्रतिदिन करने की है और आने वाले दिनों में इसकी संख्या 10 हजार होगी। सभी जिला मुख्यालयों पर भी जांच की सुविधाएं विकसित करने पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अभियान में जुटे कर्मियों व अन्य लोगों के साथ किसी भी सूरत में बदतमीजी या अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।