कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश में नहीं मनाया जाएगा राम नवमी का त्यौहार, योगी सरकार ने किया ये ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 21, 2020 04:52 PM2020-03-21T16:52:46+5:302020-03-23T18:49:57+5:30

योगी सरकार ने अब उत्तर प्रदेश में राम नवमी का त्यौहार नहीं मानने का फैसला किया है।

coronavirus updates on yogi government announces Ram Navami festival will not be celebrated in Uttar Pradesh | कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश में नहीं मनाया जाएगा राम नवमी का त्यौहार, योगी सरकार ने किया ये ऐलान

कोरोना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक और आदेश

कोरोना वायरस को लेकर यूपी में योगी सरकार एक से बढ़कर एक सख्त कदम उठा रही है। योगी सरकार ने अब ऐलान किया है कि इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए उत्तर प्रदेश में राम नवमी का त्यौहार नहीं मनाया जाएगा। इससे पहले योगी सरकार ने 22 मार्च को उत्तर प्रदेश को पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है। वहीं, बड़ा ऐलान करते हुए राज्य के दिहाड़ी मजदूरों को हजार-हजार रुपये देने का ऐलान किया है। 

योगी आदित्यनाथ के अनुसार 20.37 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को भी ये पैसे दिए जाएंगे ताकि वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के बीपीएल परिवारों को भी 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल सरकार मुफ्त में देगी। पीडीएस केंद्रों से ये लोगों को दिया जाएगा। 

20.37 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को भी दिए जाएंगे ये पैसे

योगी आदित्यनाथ के अनुसार 20.37 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को भी ये पैसे दिए जाएंगे ताकि वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के बीपीएल परिवारों को भी 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल सरकार मुफ्त में देगी। पीडीएस केंद्रों से ये लोगों को दिया जाएगा। 

सीएम योगी ने साथ ही बताया कि राज्य में अब तक 23 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से 9 लोग ठीक हो गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वॉर्ड हैं। 

योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी ये जानकारी

मीडिया के सामने शनिवार को अपनी बात रखते हुए सीएम योगी ने कोरोना को लेकर अफरातफरी भी नहीं मचाने की अपील की। योगी ने कहा कि राज्य में भरपूर मात्रा में दवाएं और दूसरी जरूरतों की चीजें मौजूद हैं और इसलिए लोगों को घबराकर बड़ी संख्या में दुकान जाने की जरूरत नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मंत्रियों को जनता दरबार में नहीं जाने और खुद को आइसोलेशन में भी रखने को कहा है।

Web Title: coronavirus updates on yogi government announces Ram Navami festival will not be celebrated in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे