कोरोना: स्वास्थ्यकर्मियों से मकान खाली कराने पर कर्नाटक सरकार ने दी मकान मालिकों को चेतावनी, जानें क्या कहा

By भाषा | Published: March 26, 2020 01:48 PM2020-03-26T13:48:53+5:302020-03-26T13:48:53+5:30

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव जावेद अख्तर ने कहा कि इस संबंध में कई शिकायतें मिली हैं।

Coronavirus updates Karnataka government warns landlords over evacuation of health workers, know what they said | कोरोना: स्वास्थ्यकर्मियों से मकान खाली कराने पर कर्नाटक सरकार ने दी मकान मालिकों को चेतावनी, जानें क्या कहा

कर्नाटक सरकार ने दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी

Highlightsराज्य सरकार ने वायरस को काबू करने के लिए कर्नाटक महामारी रोग (कोविड-19) नियम 2020 जारी किए हैं। नगर निगमों के आयुक्तों और जिला पुलिस उपायुक्त से इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का कहा गया है।

बेंगलुरू: कर्नाटक सरकार ने उन मकान मालिकों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है जो चिकित्सकों, पराचिकित्सा कर्मियों एवं स्वास्थ्यसेवा पेशेवरों से कोरोना वायरस फैलने की आशंका जताकर उनसे किराए के मकान खाली करने को कह रहे हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव जावेद अख्तर ने कहा कि इस संबंध में कई शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार लोक सेवक को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने के समान है। राज्य सरकार ने वायरस को काबू करने के लिए कर्नाटक महामारी रोग (कोविड-19) नियम 2020 जारी किए हैं।

जिले के उपायुक्तों, बीबीएमपी के आयुक्त एवं संयुक्त आयुक्त, नगर निगमों के आयुक्तों और जिला पुलिस उपायुक्त से इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का कहा गया है। आदेश में कहा गया है, ‘‘कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत इस प्रकार के मकान मालिकों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को उठाए गए कदमों की रोजाना रिपोर्ट दी जानी चाहिए।’’ 

Web Title: Coronavirus updates Karnataka government warns landlords over evacuation of health workers, know what they said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे