Coronavirus: कोरोना संकट के चलते रेलवे का बड़ा ऐलान, कोलकाता मेट्रो समेत सभी ट्रेनें 31 मार्च तक बंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 22, 2020 13:52 IST2020-03-22T13:36:29+5:302020-03-22T13:52:47+5:30

इसके साथ ही लंबी दूरी की तय करने वाली ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेन, इंटरसिटी सहित सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि केवल मालगाड़ी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी। 

Coronavirus updates indian railway announced No Train except goods train will be run up to 31 march 2020 | Coronavirus: कोरोना संकट के चलते रेलवे का बड़ा ऐलान, कोलकाता मेट्रो समेत सभी ट्रेनें 31 मार्च तक बंद

Coronavirus: कोरोना संकट के चलते रेलवे का बड़ा ऐलान, कोलकाता मेट्रो समेत सभी ट्रेनें 31 मार्च तक बंद

कोरोना वायरस संकट के बीच रेलवे विभाग ने बड़ा फैसला किया है। कोलकाता मेट्रो को 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही लंबी दूरी की तय करने वाली ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेन, इंटरसिटी सहित सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि केवल मालगाड़ी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी। रेलवे ने कहा कि न्यूनतम उपनगरीय रेल सेवाएं, कोलकाता मेट्रो 22 मार्च की आधी रात तक ही चलेंगी, इसके बाद सेवाएं 31 मार्च की आधी रात तक बंद रहेंगी 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में दूसरे मरीज की मौत की पुष्टि करने के साथ रविवार को भारत में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 63 वर्षीय मरीज की मौत हो गई।


इसके साथ ही महाराष्ट्र में इस संक्रामक रोग से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इस व्यक्ति को शनिवार को यहां एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें कहा गया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक बयान में बताया कि मरीज को पहले से ही मधुमेह, उच्च रक्तचाप और दिल की बीमारी थी। उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी जिससे उसकी मौत हो गई।

दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब में अब तक एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 324 हो गए। मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 से अब 295 लोग संक्रमित हैं। 24 अन्य लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे कहीं और चले गए। संक्रमित 324 लोगों में 41 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Web Title: Coronavirus updates indian railway announced No Train except goods train will be run up to 31 march 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे