Coronavirus Updates: बिहार में कोरोना तबलीगी कनेक्शन, संक्रमितों की संख्या हुई 85, 42 हुए ठीक
By एस पी सिन्हा | Updated: April 18, 2020 19:13 IST2020-04-18T19:13:18+5:302020-04-18T19:13:18+5:30
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए रोगियों में से एक व्यक्ति 17 साल का है, जो नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ का और दूसरा व्यक्ति बेगूसराय (42 वर्ष) का है.

Coronavirus Updates: बिहार में कोरोना तबलीगी कनेक्शन, संक्रमितों की संख्या हुई 85, 42 हुए ठीक
पटना: बिहार के बेगूसराय जिले में शुक्रवार की देर रात एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिला है. कोरोना वायरस पीडित 42 वर्षीय मंसूरचक प्रखंड का रहने वाला है. उसका दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात से कनेक्शन निकला है. इस तरह से बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है. इसमें से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए रोगियों में से एक व्यक्ति 17 साल का है, जो नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ का और दूसरा व्यक्ति बेगूसराय (42 वर्ष) का है. उन्होंने कहा कि दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि बिहार में अब तक 10 हजार से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. राज्य में कोरोना का पहला मामला 21 मार्च को मिला था. तब पटना एम्स में मुंगेर के रहने वाले पहले कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी. राज्य के दूसरे कोरोना संक्रमित की मौत भी शुक्रवार को एम्स में ही हुई. वह वैशाली का रहने वाला था. बिहार में हॉट-स्पॉट या रेड जोन की बात करें तो सीवान, मुंगेर, बेगूसराय व गया कोरोना को बडे हॉट-स्पॉट (रेड जोन) बन गए हैं.
राज्य के नौ जिले ऑरेंज जोन में हैं. शेष 25 जिले कारोना फ्री या ग्रीन जोन में हैं. इसमें राहत की बात यह भी है कि बिहार में संक्रमित मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं और कोरोना के सामुदायिक संक्रमण की स्थिति नहीं है.
बिहार में कोरोना संक्रमण के सीवान में अब तक सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 17, बेगुसराय नौ, नालंदा में सात, पटना में छह, गया में पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन—तीन, बक्सर में दो, सारण, लखीसराय, भागलपुर एवं वैशाली में एक-एक मामला सामने आया है. ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
बिहार में अब तक 10104 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित 42 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं. इधर, संक्रमित लोगों की पहचान के लिए प्रारंभ हुए सर्वे कार्य में कुछ जगहों से लोगों द्वारा सर्वे कराने से मना करने की शिकायत मिली है. मुंगेर पर फिर तब्लीगी जमात का ग्रहण लगा और यहां नए सिरे से कोरोना की आंधी आ गई है.
इधर, कोरोना वायरस के कारण इस समय लोग हमेशा चिंतित नजर आ रहे है. किसी भी व्यक्ति को एक से दो बार खांसी क्या हो जाती है, उनकी धडकने बढ जा रही हैं. दो बार खांसी होने पर कोरोना का डर सताने लग रहा है. लेकिन जानकारों का मानना है कि सभी सर्दी खांसी कोरोना नहीं हो सकती है. इस समय मौसमी बीमारी भी होती है. सरकार और प्रशासन ने कई तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील कर रहा है. प्रशासन द्वारा जिसको अधिक सर्दी खांसी और बुखार होने पर तुरंत इसकी जानकारी देने और जांच कराने का आग्रह किया जा रहा है.