Coronavirus Updates: देशभर में कोरोना के मामलों की संख्या 33 हजार पार, अब तक 1074 लोगों की मौत
By गुणातीत ओझा | Updated: April 30, 2020 10:13 IST2020-04-30T08:56:38+5:302020-04-30T10:13:06+5:30
कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया त्रस्त है। भारत में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 1074 हो गई है।

देशभर में कोरोना के मामलों की संख्या 33 हजार पार
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया त्रस्त है। भारत में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 1074 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार सुबह तक संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 33050 पर पहुंच गई। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 67 लोगों की मौत दर्ज की गई है। गुरुवार को मरीजों की संख्या में 1718 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 8324 मरीज ठीक हो चुके हैं। 23651 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का अब भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, सरकार द्वारा जारी किए गए देशव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। लॉकडाउन में बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अबतक पुलिस ने हजारों मामले दर्ज किए हैं।
With 1718 new cases & 67 deaths in the last 24 hours, the total number of #COVID19 positive cases in India rises to 33050 (including 23651 active cases, 1074 deaths, 8325 cured/discharged/migrated): Union Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/CHfLjMn8Iq
— ANI (@ANI) April 30, 2020
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3,439 हुए; दो की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 3,439 हो गई, जबकि दो मौतें हुई हैं। दिल्ली सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 125 नए मामले सामने आए। घातक वायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या अब 56 हो गई है। मंगलवार तक, संक्रमण के मामलों की संख्या 3,314 थी।
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 403 हुई
बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 403 हो गये । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि बक्सर में 14, पश्चिम चंपारण में पांच, दरभंगा में चार, पटना एवं रोहतास में तीन-तीन, बेगूसराय एवं भोजपुर में दो—दो तथा वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद एवं सीतामढ़ी में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि बक्सर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 14 मामले सामने आए हैं उनमें सात पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं। संजय ने बताया कि पश्चिम चंपारण में पांच पुरूषों में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है । उन्होंने बताया कि दरभंगा में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं, उनमें एक पुरुष (53) तथा तीन महिलाएं शामिल हैं। संजय ने बताया कि पटना में तीन महिलाएं, रोहतास में दो पुरुष और एक महिला, बेगूसराय में दो पुरुष और वैशाली में एक महिला , मधेपुरा में एक महिला , औरंगाबाद में एक महिला एवं सीतामढ़ी में एक महिला में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना वायरस संक्रमण से जयपुर में तीन और मौत, 74 नए मामले सामने आए
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मौत बुधवार को दर्ज की गयीं। राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या अब 55 हो गयी है। इस बीच 74 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 2438 हो गयी है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को जयपुर में तीन और संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। ये तीनों महिलाएं हैं जिनकी उम्र 55, 67 व 67 साल थी। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 55 हो गयी है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं, रात नौ बजे तक राज्य में 74 नए मामले आए जिनमें जयपुर में 22, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, पाली में नौ, चित्तौड़गढ़ आठ, कोटा में तीन, भीलवाड़ा व धौलपुर में दो-दो, उदयपुर, नागौर, भरतपुर व बांसवाड़ा में एक-एक एक नया रोगी शामिल है।
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 मामले सामने आए, कुल 68 लोग संक्रमित
चंडीगढ़ में बुधवार को 12 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68 हो गई। चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि राज्य में कर्फ्यू दो सप्ताह के लिये बढ़ा दिया है, ऐसे में वह तीन मई को सभी पक्षकारों के साथ चर्चा के बाद कर्फ्यू पाबंदियां लगाने पर विचार करेगा। प्रशासन द्वारा जारी चिकित्सा बुलेटिन में कहा गया है कि चंडीगढ़ में संक्रमित पाए गए लोगों में से नौ लोग बापू धाम कॉलोनी के आसपास रहते हैं, जहां पहले से ही संक्रमित लोग रह रहे हैं। संक्रमण की चपेट में आए दो लोग सेक्टर 32 में सरकारी मेडिकल कॉलेज में काम करते हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 55 हुई
उत्तराखंड में बुधवार को एक और मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से प्रदेश में महामारी से पीड़ितों की संख्या 55 तक पहुंच गयी है। प्रदेश सरकार द्वारा यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कोरोना संक्रमण का नया मामला उधमसिंह नगर जिले में आया है । राज्य में अब तक कोरोना के 34 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।