कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में 23 जनवरी से धारा 144 लागू

By धीरज पाल | Updated: March 22, 2020 16:25 IST2020-03-22T16:17:19+5:302020-03-22T16:25:04+5:30

कोरोना को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। मेरे पास महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

Coronavirus updates CM Uddhav Thackeray amid Corona crisis, Section 144 implemented from 23 January in urban areas of Maharashtra | कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में 23 जनवरी से धारा 144 लागू

कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में 23 जनवरी से धारा 144 लागू

Highlightsराज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है।राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है।

मुंबई: कोरोना संकट के बीच महाराष्ट् के शहरी क्षेत्रों में सोमवार (23 मार्च) से धारा 144 लागू होगी। इसका ऐलान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं हर किसी से अनुरोध करना चाहूंगा कि कल सुबह तक Janata Curfew जारी रखें।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। मेरे पास महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। वहीं, उन्होंने कहा कि भारत के बाहर किसी भी फ्लाइट को मुंबई में नहीं उतरने दिया जाएगा। 

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत 25 प्रतिशत से घटाकर पाँच प्रतिशत कर दिया गया है। 31 मार्च तक केवल आवश्यक कार्यों के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में Coronavirus ने एक बहुत ही संवेदनशील और महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश किया है, इसलिए मैं लोगों से इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में सभी सावधानी बरतने का आग्रह करता हूं।

मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित 63 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को मौत हो जाने से महाराष्ट्र में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। व्यक्ति को शनिवार को यहां एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने एक बयान में बताया कि मरीज मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय संबंधी बीमारी से पीड़िज था। बयान में कहा गया है कि उसे ‘एक्यूट रेस्पीरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम’ हो गया था जिससे उसकी मौत हो गई। सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में कोरोना वायरस के एक अन्य मरीज की मौत हो गई थी।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों लोगों की मौत मुंबई में ही हुई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। इन 10 मामलों में छह मामले मुंबई और चार पुणे में सामने आए हैं।

Web Title: Coronavirus updates CM Uddhav Thackeray amid Corona crisis, Section 144 implemented from 23 January in urban areas of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे