Coronavirus: कोरोना संकट के बीच योगी आदित्यनाथ का ऐलान, 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को हजार-हजार रुपये देगी यूपी सरकार

By विनीत कुमार | Updated: March 21, 2020 10:54 IST2020-03-21T10:36:04+5:302020-03-21T10:54:46+5:30

Coronavirus: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता कर्फ्यू के पालन के लिए रविवार को राज्य में सभी मेट्रो रेल, राज्य और सिटी बस सेवा बंद रहेगी।

Coronavirus Update UP CM Yogi Adityanath announces Rs 1000 each for 15 lakh daily wage labourers | Coronavirus: कोरोना संकट के बीच योगी आदित्यनाथ का ऐलान, 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को हजार-हजार रुपये देगी यूपी सरकार

कोरोना संकट के बीच योगी आदित्यनाथ ने दिए कई निर्देश (फाइल फोटो)

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने कहा- कोरोना संक्रमण से उपजे हालाज से अभी घबराने की जरूरत नहींयोगी ने राज्य के मंत्रियों को जनता दरबार में नहीं जाने और खुद को आइसोलेशन में रखने के दिए निर्देश

देश भर में कोरोना संक्रमण से आए संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा एलान करते हुए राज्य के दिहाड़ी मजदूरों को हजार-हजार रुपये देने का ऐलान किया है। योगी आदित्यनाथ के अनुसार 20.37 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को भी ये पैसे दिए जाएंगे ताकि वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के बीपीएल परिवारों को भी 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल सरकार मुफ्त में देगी। पीडीएस केंद्रों से ये लोगों को दिया जाएगा। 

सीएम योगी ने साथ ही बताया कि राज्य में अब तक 23 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से 9 लोग ठीक हो गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वॉर्ड हैं। 

मीडिया के सामने शनिवार को अपनी बात रखते हुए सीएम योगी ने कोरोना को लेकर अफरातफरी भी नहीं मचाने की अपील की। योगी ने कहा कि राज्य में भरपूर मात्रा में दवाएं और दूसरी जरूरतों की चीजें मौजूद हैं और इसलिए लोगों को घबराकर बड़ी संख्या में दुकान जाने की जरूरत नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मंत्रियों को जनता दरबार में नहीं जाने और खुद को आइसोलेशन में भी रखने को कहा है।

Web Title: Coronavirus Update UP CM Yogi Adityanath announces Rs 1000 each for 15 lakh daily wage labourers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे