नोएडा: उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। इनमें 34 लोग संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं जबकि 61 संक्रमितों का नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि शनिवार को 82 लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट आई जिसमें 79 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया, ‘‘नोएडा के पॉश सेक्टर सेक्टर 15ए में रहने वाली एक 70 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और फिलहाल सेक्टर 15 ए में अपने बेटे के यहां रहने आई थी।’’ जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘ग्रेटर नोएडा के एच्क्षर गांव के रहने वाले 39 वर्षीय एक पुरुष, और 35 वर्षीय एक महिला के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘आज जिन दो जगह से मरीज कोविड-19 के संक्रमित मिले हैं, उन स्थानों को सील करके, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाके को संक्रमण मुक्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।’’ जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘आज मिले तीन संक्रमितों के साथ जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 95 हो गई है।
इनमें से 34 लोग ठीक होकर अब तक घर जा चुके हैं। 61 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।’’ उन्होंने बताया कि आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 107 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 2005 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 1,920 लोग विदेश यात्रा करके आए थे।
विदेश से आए 1,119 लोग को निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया की 176 दल बनाकर जिले के विभिन्न जगहों पर कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमितों की जांच किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि ये टीम घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर कोरोना वायरस के संक्रमित मिले हैं, वहां पर इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है।