Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख के पार पहुंचा, पिछले 24 घंटे में 876 की मौत

By विनीत कुमार | Published: August 18, 2020 09:37 AM2020-08-18T09:37:38+5:302020-08-18T09:54:52+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख के पार हो गया है। वहीं, मृतकों की संख्या भी 51 हजार के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में करीब 55 हजार नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus update spike of 55,079 cases and 876 deaths in India, in 24 hours | Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख के पार पहुंचा, पिछले 24 घंटे में 876 की मौत

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में 8,99,864 सैंपल की हुई जांच, करीब 55 हजार केस मिले पॉजिटिवभारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 लाख के पार, अब तक 51 हजार से अधिक की मौत

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 27 लाख के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55,079 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 876 लोगों की मौत भी इस महामारी से हो गई है। 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार 17 अगस्त तक देश में 3,09,41,264 सैंपल की टेस्टिंग हुई है। इसमनें कल यानी सोमवार को 8,99,864 सैंपल के टेस्ट हुए। ये एक दिन में भारत में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ताजा अपडेट के अनुसार देश में कोरोना से अब तक  51,797 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक कुल  27,02,743 लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,73,166 है वहीं, 19,77,780 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 


बता दें कि पिछले 14 दिनों से लगातार भारत में कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों की संख्या विश्व में सबसे ज्यादा है। ये बात WHO की रिपोर्ट में कही गई है। कुल संक्रमितों की संख्या भारत अभी अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है। भारत में पहले एक लाख मामले होने में 110 दिनों का समय लगा था, लेकिन अब दो दिनों में एक लाख से ज्यादा मामले हो रहे हैं।

इससे पहले कल देश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आए थे। देश में कोरोना से ठीक होने की दर अब 73 प्रतिशत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र से सबसे अधिक 228 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

इसके बाद तमिलनाडु के 120, कर्नाटक के 115, आंध्र प्रदेश के 82, उत्तर प्रदेश के 66, पंजाब के 51, पश्चिम बंगाल के 45, मध्य प्रदेश के 23, दिल्ली के 18, गुजरात के 15, केरल के 13 , हरियाणा के 12, राजस्थान के 11, और ओडिशा के 10 लोग थे।

वहीं छत्तीसगढ़ में नौ, असम तथा तेलंगाना में आठ-आठ, बिहार तथा गोवा में सात-सात, जम्मू-कश्मीर, झारखंड तथा उत्तराखंड में छह-छह, पुडुचेरी में चार, त्रिपुरा में तीन, अंडमान- निकोबार द्वीपसमूह, चंडीगढ़ और मणिपुर में एक-एक व्यक्ति की जान गई।

English summary :
According to ICMR, as of August 17, 3,09,41,264 samples have been tested in the country. There were 8,99,864 sample tests on Monday i.e. Monday. This is the highest corona test in India in one day. 51,797 people have died in the country so far from Corona.


Web Title: Coronavirus update spike of 55,079 cases and 876 deaths in India, in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे