Coronavirus Update: भारत में संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में आए कोविड-19 के 3600 से ज्यादा मामले
By विनीत कुमार | Updated: May 12, 2020 09:06 IST2020-05-12T09:01:35+5:302020-05-12T09:06:45+5:30
Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस से अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 87 लोगों की जान कोरोना से गई है।

Coronavirus Update: कोरोना से देश में अब तक 2293 लोगों की मौत (फाइल फोटो)
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार अब तक देश में 70756 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी 46008 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2293 हो गई है जबकि 22454 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं।
राहत की बात ये है कि भारत में कल के मुकाबले आज पिछले 24 घंट में कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3604 मामले आए हैं जबकि इसी अवधि में 87 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 4000 से ज्यादा मामले आये थे।
Spike of 3604 #COVID19 cases in the last 24 hours; total positive cases in the country is now at 70756, including 46008 active cases, 22454 cured/discharged/migrated cases and 2293 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/0xm42EjP6Z
— ANI (@ANI) May 12, 2020
इस बीच बता दें कि लॉकडाउन को कुछ रियायतों के साथ बढ़ाने पर भी विचार हो रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में हाल के दिनों में उछाल आया है। साथ ही सरकार पर अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए लॉकडाउन में ढील का दबाव भी बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी संबंध में सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव मांगा।
इस समय देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। आखिरी अपडेट के अनुसार यहां 23401 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में मंगलवार तक 1230 नए कोरोना मामले सामने आए। वहीं, राज्य में मृतकों की संख्या भी बढ़कर 868 हो गई है। दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां अब तक 513 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 8541 है।