Coronavirus Update: गुड़गांव में पेटीएम कर्मचारी संक्रमित, 28 केस पॉजिटिव, देश भर में एलर्ट जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 4, 2020 08:39 PM2020-03-04T20:39:32+5:302020-03-04T20:58:32+5:30

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में मास्क और हैंड सेनेटाइजर ले जाने की इजाजत देगी।

Coronavirus update: Paytm employees infected in Gurgaon, students can bring mask, hand sanitizer, CBSE announcement | Coronavirus Update: गुड़गांव में पेटीएम कर्मचारी संक्रमित, 28 केस पॉजिटिव, देश भर में एलर्ट जारी

दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। 

Highlightsकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को यह घोषणा की। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘‘छात्र परीक्षा केंद्रों में फेस मास्क और सेनेटाइजर ले जा सकेंगे।’’

नई दिल्लीः गुड़गांव में पेटीएम के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो कोरोनो वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है।

बयान के अनुसार, पेटीएम ने अपने सभी कर्मचारियों को अगले कुछ दिनों के लिए घर से काम करने की सलाह दी है, जबकि कंपनी की गुड़गांव इकाई की सफाई की जा रही है। कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में मास्क और हैंड सेनेटाइजर ले जाने की इजाजत देगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को यह घोषणा की। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘‘छात्र परीक्षा केंद्रों में फेस मास्क और सेनेटाइजर ले जा सकेंगे।’’ दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। 

स्कूलों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कारगर कदम उठाएं राज्य सरकारें: एनसीपीसीआर

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से बुधवार को कहा कि वे अपने यहां के स्कूलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कारगर कदम उठाएं तथा संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराएं।

राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा, ‘‘वर्तमान शैक्षणिक सत्र का आखिरी समय होने की वजह से बच्चों के लिए यह महत्वपूर्ण है। लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना का असर नहीं हो।’’ उन्होंने कहा कि संबंधित राज्यों के शिक्षा विभाग अपने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कारगर कदम उठाएं। कानूनगो ने कहा कि कोरोना वायरस के संदर्भ में जारी दिशानिर्देशों और परामर्शों का भी सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। 

कोरोना वायरस: आईएमएफ के सदस्य देशों ने हरसंभव सहायता का संकल्प लिया

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के 189 सदस्य देशों ने बुधवार को संकल्प लिया कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित देशों को इससे निपटने के लिए हरसंभव संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे। आईएमएफ की संचालन इकाई के असामान्य कॉन्फ्रेंस कॉल के बाद सदस्य देशों ने कहा कि कोविड-19 के कारण पेश आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए वे एकजुट हैं। बयान में कहा गया,‘‘हमने आईएमएफ से अनुरोध किया है कि जरूरतमंद सदस्य देशों की सहायता के लिए वह अपने सभी उपलब्ध वित्तीय साधनों का इस्तेमाल करें।’’ इसमें कहा गया, ‘‘हमने प्रभाव को कम करने की खातिर आवश्यक सहायता देने का निश्चय किया है।’’ 

Web Title: Coronavirus update: Paytm employees infected in Gurgaon, students can bring mask, hand sanitizer, CBSE announcement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे