Coronavirus Update: कश्मीर में एक और कोरोना मरीज की मौत, राज्य में अब तक 6 लोगों ने गंवाई जान, संक्रमितों की संख्या हुई 468

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 25, 2020 14:41 IST2020-04-25T14:41:20+5:302020-04-25T14:41:20+5:30

शनिवार को उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुल्ला के टंगमर्ग में एक बुजुर्ग आदमी की मौत हो गई है। यह वृद्ध कोरोना संक्रमित था और जेवीसी स्किम्स में उसका इलाज 13 अप्रैल से चल रहा था।

Coronavirus update: one more corona patient died in Kashmir, 6 people lost their lives in the state, number of infected was 468 | Coronavirus Update: कश्मीर में एक और कोरोना मरीज की मौत, राज्य में अब तक 6 लोगों ने गंवाई जान, संक्रमितों की संख्या हुई 468

Coronavirus Update: कश्मीर में एक और कोरोना मरीज की मौत, राज्य में अब तक 6 लोगों ने गंवाई जान, संक्रमितों की संख्या हुई 468

Highlightsइसी के साथ जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या छह हो गई है।संक्रमित पाए जाने के बाद उसे सीडी अस्पताल श्रीनगर में आइसोलेशन में रखा गया था जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया।

जम्मू: कश्मीर में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 6 हो गया है। जबकि आज अभी तक आए नए 14 मामलों के साथ ही कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ कर 468 हो गई है जिसमें बांडीपोरा से आने वाले मरीजों की 108 की संख्या का बहुत बड़ा ‘योगदान’ भी शमिल है।

शनिवार को उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुल्ला के टंगमर्ग में एक बुजुर्ग आदमी की मौत हो गई है। यह वृद्ध कोरोना संक्रमित था और जेवीसी स्किम्स में उसका इलाज 13 अप्रैल से चल रहा था। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आज शनिवार सुबह बुजुर्ग ने अपनी अंतिम सांस ली। इसी के साथ जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या छह हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से सबसे पहली मौत 25 मार्च को हुई थी। तब्लीगी जमात का प्रचारक 65 वर्षीय वह बुजुर्ग हैदरपोरा श्रीनगर का रहने वाला था। संक्रमित पाए जाने के बाद उसे सीडी अस्पताल श्रीनगर में आइसोलेशन में रखा गया था जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद 29 मार्च को सीडी अस्पताल में ही दूसरी कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई। इस मरीज की उम्र भी 50 वर्ष के करीब थी और वह भी बारामुला के टंगमर्ग का रहने वाला था।

इस महीने की शुरुआत में बांडीपोरा के एक 54 वर्षीय मरीज की एसएमएचएस अस्पताल में मौत हो गई थी। बाद में 8 अप्रैल को उधमपुर के टिकरी इलाके की रहने वाली 61 वर्षीय महिला की जम्मू के राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में मृत्यु हुई। इसके बाद सोपोर आरमपोरा इलाके में रहने वाले 70 वर्षीय व्यक्ति की सीडी अस्पताल श्रीनगर में मृत्यु हुई। जम्मू कश्मीर में कोरोना मामलों की संख्या अब तक 468 पहुंच गई है जबकि आज हुई मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ों छह हो गया है।

इतना जरूर था कि जम्मू कश्मीर में अब तक जो 468 लोग संक्रमित हुए हैं इनमें से सिर्फ बांडीपोरा जिले में ही आंकड़ा सौ को पार कर 108 पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक, बांडीपोरा के 12 रेड जोन में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की 25 टीमें तैनात की गई हैं जो युद्ध स्तर पर अपना दायित्व निभा रही हैं। अब तक यहां 30604 लोगों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले चार दिनों में जिले के गुंड केसर इलाके में मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। संक्रमित मामले बढ़ने से जिला हाटस्पाट के रूप में उभर रहा है।

बांडीपोरा को रेड जोन में अधिसूचित कर दिए जाने के बाद यहां पाबंदियों लागू करने के साथ कस्बे के भीतर व हाइवे पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। जिसकी वजह से बांडीपोरा से आगे पड़ने वाले गुरेज में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत शुरू हो गई है।
 

Web Title: Coronavirus update: one more corona patient died in Kashmir, 6 people lost their lives in the state, number of infected was 468

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे