कोरोना संक्रमण महामारी से देश में मरने वालों की संख्या 400 से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमण के चपेट में आने वाले मरीजों की कुल संख्या 12,380 हो गई है। हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 10, 477 है। साथ ही 1488 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। वहीं, 414 लोगों की मौत इस बीमारी से अब तक भारत में हो चुकी है।
बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिकता वाले 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचान की है। इसके अलावा संक्रमण के प्रभाव वाले 207 ऐसे जिले भी चिन्हित किये गये हैं, जो हॉटस्पॉट तो नहीं हैं लेकिन संक्रमण की वृद्धि दर को देखते हुये ये जिले संभावित हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखे जा सकते हैं।
स्वास्थ्यय मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को देश में अब तक सामुदायिक संक्रमण की स्थिति उत्पन्न होने से भी इंकार किया। उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र विशेष में संक्रमण के अधिक मामलों को सामुदायिक संक्रमण नहीं माना जा सकता है।
उन्होंने कोरोना संकट से निपटने के लिये लॉकडाउन (बंद) की अवधि बढ़ाये जाने के बाद सरकार की आगामी रणनीति का खुलासा करते हुये कि 20 अप्रैल तक देश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों का सख्ती से पालन और आंकलन सुनिश्चित किया जायेगा।
देश में कोरोना के परीक्षण सुविधाओं के विस्तार के सवाल पर उन्होंने बताया कि आईसीएमआर ने अब तक निजी क्षेत्र की 73 प्रयोगशालाओं को मंजूरी दे दी है। इनमें से 22 ने परीक्षण कार्य प्रारंभ भी कर दिया है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने साथ ही इस बात के भी संकेत दिए कि 20 अप्रैल से लॉकडाउन में उन इलाकों में कुछ छूट दी जा सकती है, जहां कोरोना के मामले कम नजर आएंगे या हॉटस्पॉट से बाहर होंगे।
(भाषा इनपुट)