भारत में नए कोरोना मामलों में 30% का उछाल, 24 घंटे में 17,336 केस, एक्टिव केस 88 हजार के पार

By विनीत कुमार | Published: June 24, 2022 09:21 AM2022-06-24T09:21:47+5:302022-06-24T09:46:49+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना के 17 हजार से अधिक नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24,867 हो गई है। यहां गुरुवार को 5218 नए मामले मिले।

Coronavirus update India reports 17,336 new cases and 13 death in 24 hrs, active cases cross 88 thouand mark | भारत में नए कोरोना मामलों में 30% का उछाल, 24 घंटे में 17,336 केस, एक्टिव केस 88 हजार के पार

भारत में कोरोना के 17 हजार से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से 24 घंटे में 13 लोगों की मौत, 17,336 नए मामले सामने आए।देश में कुल एक्टिव केस 88284 हो गए हैं, पिछले 24 घंटे में 4294 की वृद्धि हुई है।महाराष्ट्र, केरल से सबसे अधिक कोरोना केस, हरियाणा पांचवें स्थान पर।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में 17,336 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में कल के मुकाबले नए केसों में करीब 30 प्रतिशत का उछाल है। वहीं 13 लोगों की मौत भी महामारी से इस अवधि में हो गई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 954 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह ये जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामलों में भी 4294 की वृद्धि हुई है। ऐसे में देश में कुल एक्टिव केस 88284 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 13,029 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

इस बीच देश में कोरोना टीके के 196 करोड़ (1,96,77,33,21) से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। इसमें 13 लाख 71 हजार 107 डोज पिछले 24 घंटे में लगाए गए हैं। वहीं आईसीएमआर ने बताया कि 4 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट भी पिछले 24 घंटे में किए गए हैं।

महाराष्ट्र में 5 हजार से ज्यादा नए केस, केरल दूसरे स्थान पर

पिछले 24 घंटे में जिन पांच राज्यों से सबसे अधिक कोरोना केस सामने आए हैं, उसमें महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां से गुरुवार को 5218 नए मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हुई। महाराष्ट्र में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24,867 हो गई है।

वहीं, केरल से 3890 नए केस मिले हैं जबकि 7 मौतें दर्ज की गई। यहां भी एक्टिव केस में वृद्धि है और ये आंकड़ा 25,911 हो गया है। दिल्ली तीसरे नंबर पर है जहां से 1934 नए कोरोना केस गुरुवार को मिले। यहां कोई मौत नहीं हुई पर एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5755 हो गई है।

इसके अलावा तमिलनाडु से 1063 नए केस मिले जबकि हरियाणा से 872 मामले मिले। हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 3085 हो गई है। वहीं तमिलनाडु में सक्रिय मामले बढ़कर 5174 हो गए हैं।

कुछ अन्य राज्यों की बात करें तो कर्नाटक से 858 नए केस मिले। वहीं, उत्तर प्रदेश से 634, पश्चिम बंगाल से 745, राजस्थान से 135, गुजरात से 416, बिहार से 116, छत्तीसगढ़ से 114, पंजाब से 113 और गोवा से 151 नए कोरोना केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं।

Web Title: Coronavirus update India reports 17,336 new cases and 13 death in 24 hrs, active cases cross 88 thouand mark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे