कोरोना के भारत में 24 घंटे में 5335 नए मामले मिले, 20 प्रतिशत की उछाल, एक्टिव केस 25 हजार के पार
By विनीत कुमार | Updated: April 6, 2023 11:36 IST2023-04-06T10:12:24+5:302023-04-06T11:36:00+5:30
Corona Update: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 5 हजार से ज्यादा केस आए हैं। पिछले साल 23 सितंबर के बाद पहली बार इतने केस एक दिन में आए हैं।

भारत में कोरोना के एक दिन में 5 हजार से ज्यादा केस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के नए मामलों में तेजी से उछाल जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 5335 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले ये करीब 20 प्रतिशत ज्यादा है। कल 4435 केस आए थे। ताजा अपडेट के बाद देश में एक्टिव केस की संख्या भी 25 हजार के पार हो गई है।
देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 पहुंच गई है। साथ ही 23 सितंबर के बाद यह पहली बार है जब दैनिक कोविड केस 5 हजार के पार हुए हैं।
India records 5,335 new cases of Covid19 in the last 24 hours; Active caseload stands at 25,587
— ANI (@ANI) April 6, 2023
दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 3.32 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में दैनिक कोरोना संक्रमण दर अब बढ़कर 3.32 प्रतिशत हो गया है।
आंकड़ों के अनुसार देश में अब सक्रिय मामले कुल केस का 0.06 प्रतिशत हैं। वहीं, मरीजों के कोरोना से ठीक होने यानी रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में 2,826 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,82,538 हो गई है।
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों लगातार वृद्धि ने केंद्र और राज्यों के अधिकारियों को चिंतित कर रखा है। मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए तमाम सरकारें स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की तैयारी का आकलन करने के लिए समीक्षा बैठकें कर रही हैं। साथ ही आम लोगों से भी कोविड गाइडलाइन के पालन का आग्रह किया जा रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों में तेजी आई है। कल 509 नए केस रिकॉर्ड किए गए थे। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 26.54 प्रतिशत हो गया। यह पिछले 15 महीनों में सबसे अधिक है।