देश में कोरोना के मामले बढ़कर 26 लाख से अधिक हुए, मृतक संख्या 50 हजार के पार

By भाषा | Updated: August 18, 2020 06:00 IST2020-08-18T06:00:48+5:302020-08-18T06:00:48+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि प्रयोगशालाओं के नेटवर्क में विस्तार और देशभर में सहजता से परीक्षण होने से यह नयी उपलब्धि हासिल हुई है। आईसीएमआर के अनुसार, देश में 16 अगस्त तक 3,00,41,400 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से रविवार को ही 7,31,697 नमूनों की जांच हुई।

Coronavirus Update: India Records 26-Lakh Coronavirus Cases, Deaths Cross 50,000 | देश में कोरोना के मामले बढ़कर 26 लाख से अधिक हुए, मृतक संख्या 50 हजार के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदेश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 26,47,663 हो गई।संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार कर गई।

नई दिल्लीः देश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 26,47,663 हो गई। वहीं, संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार कर गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,584 मरीजों के ठीक होने के साथ ही 19,19,842 लोग अब तक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है। 

देश में अभी कोविड-19 के 6,76,900 मरीज उपचाराधीन हैं यानी ऐसे मरीज कुल मरीजों का महज 25.57 फीसद हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 को लेकर अब तक तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि प्रयोगशालाओं के नेटवर्क में विस्तार और देशभर में सहजता से परीक्षण होने से यह नयी उपलब्धि हासिल हुई है। आईसीएमआर के अनुसार, देश में 16 अगस्त तक 3,00,41,400 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से रविवार को ही 7,31,697 नमूनों की जांच हुई। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 941 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 50,921 हो गई। हालांकि, वायरस से मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.92 प्रतिशत हो गई है।  

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्वस्थ होने की ऊंची दर प्रभावी नियंत्रण रणनीति, आक्रामक और समग्र परीक्षण तथा गंभीर मरीजों पर मानक चिकित्सकीय प्रबंधन के सफल और समन्वित क्रियान्वयन का नतीजा है। भारत रोज स्वस्थ होने की ऊंची दर की राह पर दृढ़ता से बढ़ रहा है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 941 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 288 लोग महाराष्ट्र के थे। 

इसके बाद तमिलनाडु के 125, कर्नाटक के 116 , आंध्र प्रदेश के 88, उत्तर प्रदेश के 56, पश्चिम बंगाल के 51 , पंजाब के 41, गुजरात के 20, झारखंड के 16 , जम्मू-कश्मीर के 15, राजस्थान के 14 , बिहार तथा मध्य प्रदेश के 11-11, केरल , ओडिशा, हरियाणा तथा तेलंगाना के 10-10, दिल्ली के आठ और छत्तीसगढ़ तथा असम के सात-सात लोग थे। वहीं, गोवा में छह, पुडुचेरी, लद्दाख, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह तथा त्रिपुरा में चार-चार, मणिपुर में तीन और चंडीगढ़ तथा उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की जान गई। 

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 50,921 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 20,037 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा तमिलनाडु में 5,766, दिल्ली में 4,196, कर्नाटक में 3,947, गुजरात में 2,785 , आंध्र प्रदेश में 2,650, उत्तर प्रदेश में 2,449, पश्चिम बंगाल में 2,428 और मध्य प्रदेश में 1,105 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में 876, पंजाब में 812, तेलंगाना में 703, जम्मू-कश्मीर में 542, हरियाणा में 538, बिहार में 461, ओडिशा में 343, झारखंड में 244, असम में 189, केरल में 156 और उत्तराखंड में 152 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई। 

छत्तीसगढ़ में 141, पुडुचेरी में 110, गोवा में 104, त्रिपुरा में 59, चंडीगढ़ में 29, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 28, हिमाचल प्रदेश में 19, मणिपुर में 16, लद्दाख में 14, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, दादरा एवं नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक मरीज की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से कोई बीमारी थी। इसने कहा कि उसके आंकड़े भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलाए जा रहे हैं। 

Web Title: Coronavirus Update: India Records 26-Lakh Coronavirus Cases, Deaths Cross 50,000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे