Corona अपडेट: कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 27 फीसदी हुई, डबलिंग रेट बढ़कर 12 दिन हुआ

By निखिल वर्मा | Published: May 5, 2020 04:17 PM2020-05-05T16:17:18+5:302020-05-05T16:19:57+5:30

गृह मंत्रालय ने दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तक प्रवासी मजदूरों के लिए 62 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं और लगभग 70,000 लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं; आज 13 और ट्रेनें चलने की उम्मीद है.

coronavirus update india covid 19 recovery rate is now 27 percent | Corona अपडेट: कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 27 फीसदी हुई, डबलिंग रेट बढ़कर 12 दिन हुआ

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsभारत में रिकवरी रेट बढ़कर 27 फीसदी पहुंच गया है और अब तक 12726 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है: स्वास्थ्य मंत्रालयदुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा, एक दुकान पर 5 से ज्यादा लोग जमा ना होंः गृह मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए हैं और 3900 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 27.41 फीसदी हो गया है।  देश का कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ने की रफ्तार अब 12 दिन हो गया है. यानि अब 12 दिन में केस डबल हो रहे हैं। लॉकडाउन से पहले कोरोना वायरस केस 3.4 दिन में डबल हो रहे थे।

देश में कोरोना वायरस ने 1,568 लोगों की जान ली, मामले बढ़कर 46,433  हुए

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,568 हो गई और संक्रमित मामलों की तादाद 46,433 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 12,726 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। वहीं कोविड-19 से संक्रमित 32,138 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक शामिल हैं।

देश में कोविड-19 से हुई 1,568 मौतों में से सबसे ज्यादा 583 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 319, मध्य प्रदेश में 165, पश्चिम बंगाल में 133, राजस्थान में 77, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 50 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है। तमिलनाडु में मृतकों का आंकड़ा 31 तक पहुंच गया है, जबकि तेलंगाना में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है।

कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 23 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में छह मरीजों की जान इस विषाणु ने ली है। केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई। मेघालय, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Web Title: coronavirus update india covid 19 recovery rate is now 27 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे