Coronavirus Update: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित नौ और रोगियों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 2262

By भाषा | Updated: April 27, 2020 23:42 IST2020-04-27T23:42:53+5:302020-04-27T23:42:53+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है।

Coronavirus update in rajasthan Coronavirus infected nine more patients died, number of infected was 2262 | Coronavirus Update: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित नौ और रोगियों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 2262

Coronavirus Update: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित नौ और रोगियों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 2262

Highlights राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या 50 हो गयी है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मौत सोमवार को दर्ज की गयी। इस बीच 77 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2262 हो गयी है। राज्य में वायरस के संक्रमण से कुल 50 मौत हो चुकी हैं जिनमें से 27 मौत तो केवल जयपुर में दर्ज की गयी हैं।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को जयपुर में छह और मौत दर्ज की गयीं। वहीं भरतपुर, जोधपुर व कोटा में भी वायरस से एक एक मौत हुई है। इस बीच सोमवार रात नौ बजे तक राज्य में 77 नये मामले आए जिनमें जयपुर में 25, झालावाड़ में 10, टोंक में आठ, जोधपुर में 11, चित्तौड़गढ़ में सात, कोटा में सात, नागौर में तीन तथा जैसलमेर में एक नया मामला शामिल है। भीलवाड़ा में भी दो नये रोगी सामने आए हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या 50 हो गयी है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

 

Web Title: Coronavirus update in rajasthan Coronavirus infected nine more patients died, number of infected was 2262

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे