Coronavirus Update: आज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और पीएम मोदी करेंगे बैठक, भारत में 31 मामलों की पुष्टी, देश में अलर्ट जारी

By अनुराग आनंद | Updated: March 7, 2020 10:04 IST2020-03-07T09:25:22+5:302020-03-07T10:04:55+5:30

कोराना वायरस के देश में बढ़ते कहर को देखकर देश के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर कोरोना से बचाव व तैयारी को लेकर बात हो सकती है।

Coronavirus update: Health Minister Harsh Vardhan and PM Narendra Modi will meet today, confirm 31 cases in India, alert issued in the country | Coronavirus Update: आज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और पीएम मोदी करेंगे बैठक, भारत में 31 मामलों की पुष्टी, देश में अलर्ट जारी

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रोगी, उसकी पत्नी, भाई और भाभी घर से काम करते थे।’’ पेटीएम के एक कर्मचारी के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह भी पश्चिमी दिल्ली का निवासी है।

नई दिल्ली:  कोराना वायरस के देश में बढ़ते कहर को देखकर देश के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर कोरोना से बचाव व तैयारी को लेकर बात हो सकती है। इसके अलावा देश भर में कोरोना मरीज की संख्या 31 पहुंच गई है। यही नहीं इस बिमारी को लेकर देश में अलर्ट जारी है।

बता दें कि पश्चिमी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के परिवार के सात सदस्यों समेत कुल 11 लोगों को उनके आवास पर पृथक रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उस व्यक्ति ने थाईलैंड की यात्रा की थी जिसके बाद उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस 25 वर्षीय व्यक्ति ने मलेशिया की भी यात्रा की थी।

नमूनों की जांच के बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या तीन हो गई है। संक्रमित व्यक्ति पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला है। उस क्षेत्र के 50 घरों पर भी नजर रखी जा रही है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘‘रोगी की पत्नी, माता-पिता, भाई, भाभी और उनके दो बच्चों को पृथक रखा गया है।

जांच के लिए उनके रक्त के नमूने लिए गए हैं।’’ व्यक्ति का कार्यालय गुड़गांव में है लेकिन वह अपने आवास से काम कर रहा था। उसे इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में रखा गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘रोगी, उसकी पत्नी, भाई और भाभी घर से काम करते थे।’’ उसके संपर्क में चार अन्य लोगों को भी उनके आवास पर पृथक रखा गया है और उनकी भी जांच की गई है। उन्होंने कहा कि वे अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं जो उसके संपर्क में आए थे।

पेटीएम के एक कर्मचारी के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वह भी पश्चिमी दिल्ली का निवासी है। उसके संपर्क में आए 95 लोगों का पता लगा लिया गया है, इनमें से 22 लोग दिल्ली से हैं और उन्हें उनके आवास पर पृथक रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अभी तक 31 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Web Title: Coronavirus update: Health Minister Harsh Vardhan and PM Narendra Modi will meet today, confirm 31 cases in India, alert issued in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे