Coronavirus: दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर 5 प्रतिशत के करीब, महाराष्ट्र में एक दिन में 30 हजार नए मामले

By विनीत कुमार | Updated: May 20, 2021 22:16 IST2021-05-20T21:46:26+5:302021-05-20T22:16:46+5:30

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर गिरकर अब 5 प्रतिशत के करीब आ गई है। हालांकि 200 से ज्यादा लोगों की मौत भी राजधानी में कोरोना की वजह से गुरुवार को हुई।

Coronavirus Update Delhi infection rate falls to almost 5 percent in Maharashtra 30 thousand new cases | Coronavirus: दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर 5 प्रतिशत के करीब, महाराष्ट्र में एक दिन में 30 हजार नए मामले

कोरोना: दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर 5 प्रतिशत के करीब (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 3231 नए मामले सामने आए, 233 मरीजों की मौतदिल्ली में अब तक कोरोना से 22,579 लोगों की जान जा चुकी है, महाराष्ट्र में मिले 29911 नए मामलेमुंबई में गुरुवार को 1425 नए केस मिले और 59 लोगों की कोरोना से मौत हो गई

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब गिरकर 5.5 प्रतिशत हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या अभी भी चिंता का सबब है। यही हाल महाराष्ट्र का भी है जहां एक दिन में 738 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। हालांकि, महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए मामलों में कमी आने लगी है। महाराष्ट्र में गुरुवार को 29,911 नए मामले दर्ज किए गए।

दिल्ली में कोरोना के 3231 नए मामले

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 3,231 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमण से 233 और लोगों की मौत के बाद शहर में इससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22,579 हो गई। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में नमूनों के संक्रमित मिलने की दर अब 5.5 प्रतिशत है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शहर में ये लगातार दूसरा दिन है संक्रमण के चार हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। 

जानकारों के अनुसार वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के बीच लगा लॉकडाउन मामलों में कमी का एक बड़ा कारण है। दिल्ली में बुधवार को कोविड-18 के 3,846 नए मामले सामने आए थे और इससे 235 और लोगों की मौत हुई थी।

महाराष्ट्र में कोरोना के 29 हजार 911 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे 29,911 नए मामले सामने आए हैं और 738 लोगों की मौत दर्ज की गई है। साथ ही 47,371 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। राज्य में कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 85,355 हो गई है। 

वहीं राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख 83 हजार 253 है। अब तक राज्य में कुल 50 लाख 26 हजार 308 लोग ठीक हो चुके हैं। बात मुंबई की करें तो यहां 1425 नए केस गुरुवार को सामने आए। वहीं 59 लोगों की और मौत हो गई है।

मुंबई में अब तक कुल 6 लाख 93 हजार 644 केस आए हैं। इसमें 6 लाख 47 हजार 623 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 29 हजार 525 है। वहीं महानगर में अब तक 14,468 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus Update Delhi infection rate falls to almost 5 percent in Maharashtra 30 thousand new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे