Coronavirus Update: कोरोना वायरस स्पेशलिटी अस्पताल में तब्दील होगा एम्स ट्रामा सेंटर

By एसके गुप्ता | Updated: March 26, 2020 17:59 IST2020-03-26T17:59:44+5:302020-03-26T17:59:44+5:30

एम्स मेडिसन विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डा। नवनीत विज ने कहा कि फिलहाल ट्रामा सेंटर की पांचवी मंजिल पर कोविड-19 संक्रमित लोगों के उपचार के लिए वार्ड बनाया हुआ है ।अब पूरे एम्स ट्रामा सेंटर को कोविड-19 स्पेशलिटी सेंटर बनाया जा रहा है।

Coronavirus update: AIIMS Trauma Center to be transformed into Corona Virus Specialty Hospital | Coronavirus Update: कोरोना वायरस स्पेशलिटी अस्पताल में तब्दील होगा एम्स ट्रामा सेंटर

एम्स ट्रामा सेंटर को अस्थाई रूप से कोरोना स्पेशलिटी सेंटर बनाया जा रहा है।

Highlightsकोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है। एम्स ट्रामा सेंटर को अस्थाई रूप से कोरोना स्पेशलिटी सेंटर बनाया जा रहा है।

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की बढ़ती समस्या को देखते हुए सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है। इसके तहत एम्स (AIIMS) ट्रामा सेंटर को अस्थाई रूप से कोरोना स्पेशलिटी सेंटर बनाया जा रहा है। कोरोना के जो भी मरीज होंगे उन्हें सीधा यहीं लाया जाएगा, जिससे अन्य वार्ड तक इसके फैलने की आशंका को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। 

एम्स ट्रॉमा सेंटर को इसलिए अस्थाई रूप से कोरोना स्पेशलिटी सेंटर बनाया जा रहा है क्योंकि यह मुख्य अस्पताल से अलग है। ऐसे में मरीज के वहां आने के बाद भी इसका संक्रमण अन्य जगह फैलने की आशंका बिल्कुल नहीं रहेगी । ट्रामा सेंटर को इसके लिए खासतौर पर डी-इनफैक्ट किया जा रहा है। वह सभी कदम उठाए जा रहे हैं जिससे कोरोना मरीजों का तेजी से इलाज हो पाए और उनके इलाज में लगे डॉक्टर नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ भी तरह से सुरक्षित रहें। 

एम्स मेडिसन विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डा। नवनीत विज ने कहा कि फिलहाल ट्रामा सेंटर की पांचवी मंजिल पर कोविड-19 संक्रमित लोगों के उपचार के लिए वार्ड बनाया हुआ है ।अब पूरे एम्स ट्रामा सेंटर को कोविड-19 स्पेशलिटी सेंटर बनाया जा रहा है।

एक अधिकारी ने कहा कि ट्रामा सेंटर में क्योंकि सभी अत्याधुनिक आपात सेवाएं और मशीनरी मौजूद है ।ऐसे में यहां गंभीर से भी गंभीर मरीज को तुरंत आवश्यक ट्रीटमेंट दिया जा सकेगा। ट्रामा सेंटर में इस खास इंतजाम के बाद ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों को एम्स के आपातकालीन विभाग में भेजा जाएगा। 

हाल ही में एम्स की ओपीडी के आधा दर्जन से अधिक विभाग को नई ओपीडी बिल्डिंग में स्थानांतरित किया गया है। जबकि इस स्थानांतरण से खाली हुई ओपीडी को इमरजेंसी ब्लॉक के विस्तार में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में आपातकालीन सेवा विभाग में काफी जगह हो गई है। 

ट्रामा सेंटर आने वाले मरीजों को अब यहीं पर देखा जाएगा। हालांकि एक बार कोरोना बीमारी नियंत्रित हो जाने के बाद ट्रॉमा सेंटर को फिर से सामान्य रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इस अधिकारी ने कहा कि एमरजेंसी विस्तार के बाद वहां पर बेड की संख्या भी बढ़ गई है। इससे ट्रामा सेंटर के मरीजों को बेड की कमी भी नहीं होगी।

Web Title: Coronavirus update: AIIMS Trauma Center to be transformed into Corona Virus Specialty Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे