Coronavirus Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को घर-घर जाकर जागरूक कर रही 7 महीने की गर्भवती महिला

By मनाली रस्तोगी | Published: April 23, 2020 08:32 PM2020-04-23T20:32:52+5:302020-04-23T20:32:52+5:30

कोरोना महामारी के वक़्त जहां सभी लोग अपनेअपने घरों में कैद हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक सात महीने की गर्भवती महिला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ काम कर घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक कर रही है।

Coronavirus update: 7-month pregnant woman awakening people from door to door in Chhattisgarh | Coronavirus Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को घर-घर जाकर जागरूक कर रही 7 महीने की गर्भवती महिला

अभी तक 4,258 ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsआपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने काफी तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं। गर्भवती महिला ने बताया, 'कोरोना वायरस महामारी के लिए मैं लोगों को जागरूक करती हूं। साबुन से हाथ धोने, साफ रहने के लिए बोलती हूं।' 

रायपुर:कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 7 महीने की गर्भवती महिला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ काम कर रही है। इस दौरान वो घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक कर रही है। वहीं, इस मामले में गर्भवती महिला ने बताया, 'कोरोना वायरस महामारी के लिए मैं लोगों को जागरूक करती हूं। साबुन से हाथ धोने, साफ रहने के लिए बोलती हूं।' 

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने काफी तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं। इस महामारी ने अब तक कुल 21,393 मरीजों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जबकि 681 लोगों की कोविड-19 (COVID-19) के कारण मृत्यु हो गई है। हालांकि, अभी तक 4,258 ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। 

Web Title: Coronavirus update: 7-month pregnant woman awakening people from door to door in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे