Coronavirus Update: दिल्ली में अबू फज़ल एन्क्लेव, बंगाली कॉलोनी समेत शहर के 43 इलाके को घोषित किया गया 'कंटेनर ज़ोन'

By अनुराग आनंद | Published: April 12, 2020 07:47 PM2020-04-12T19:47:09+5:302020-04-12T19:47:09+5:30

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगले 2-3 दिनों में दिल्ली में रोकथाम (कंटेनमेंट जोन) क्षेत्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Coronavirus Update: 43 areas of the city including Abu Fazal Enclave, Bengali Colony in Delhi declared 'Container Zone' | Coronavirus Update: दिल्ली में अबू फज़ल एन्क्लेव, बंगाली कॉलोनी समेत शहर के 43 इलाके को घोषित किया गया 'कंटेनर ज़ोन'

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों में एक बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान शुरू कर रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के 1069 मामले सामने आए हैं जबकि अब तक 19 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने ई-ब्लॉक अबू फज़ल एन्क्लेव, कैलाश ब्लॉक के ई-ब्लॉक पूर्व और बंगाली कॉलोनी, महावीर एन्क्लेव समेत शहर के 43 इलाके को  'कंटेनर ज़ोन' बताया है। इन क्षेत्र के लोगों को घर से कम से कम निकलने की अपील सरकार द्वारा की गई है। साथ ही इन इलाके में पुलिस बल को सख्ती करते हुए घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। 

रविवार शाम को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से दिल्ली में बढ़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसे नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। केजरीवाल की मानें तो 33 से बढ़ाकर 35 एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और भी कई एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। केजरीवाल के प्रेस कॉफ्रेंस के कुछ देर बाद ही कंटेनमेंट जोन की संख्या एक बार फिर से दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बढ़ाने का फैसला किया है।  केजरीवाल ने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में काफी सख्ती से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम नहीं चाहते हमारी स्थिति अमेरिकी जैसी हो। बता दें कि दिल्ली महाराष्ट्र के बाद देश का दूसरा सबसे कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्य है। दिल्ली में कोरोना के 1069 मामले सामने आए हैं जबकि अब तक 19 लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही दिल्ली के सीएम ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में दिल्ली में रोकथाम (कंटेनमेंट जोन) क्षेत्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा, हम इन क्षेत्रों या कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों में एक बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान शुरू कर रहे हैं।

Web Title: Coronavirus Update: 43 areas of the city including Abu Fazal Enclave, Bengali Colony in Delhi declared 'Container Zone'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे