लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में 3804 मरीज ठीक हुए, कोरोना से रिकवरी रेट 47.99%

By अनुराग आनंद | Updated: June 4, 2020 19:32 IST

भारत में फिलहाल कोरोना के 1,06,637 एक्टिव केस हैं, जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देआईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण क्षमता एक बार फिर बढ़ा दी है।अब देश में सरकारी लैब्स की संख्या बढ़ाकर 498 कर दी गई है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3804 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह देश में ठीक होने वाले कुल संक्रमितों की संख्या 104107 हो गई है। 

द मिंट के मुताबिक, इस तरह गुरुवार को भारत की रिकवरी रेट 47.99% रही। भारत में फिलहाल कोरोना के 1,06,637 एक्टिव केस हैं, जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण क्षमता एक बार फिर बढ़ा दी है। अब देश में सरकारी लैब्स की संख्या बढ़ाकर 498 कर दी गई है।

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2 लाख 16 हजार के पार पहुंच गए हैं। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर भी आई है। देश भर में अबतक 1,04,107 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

वहीं, 1,06,737 एक्टिव केस हैं और अबतक 6,075 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली जैसे कुछ चुनिंदा राज्यों के चलते नए मामलों की बढ़ती संख्या में कमी नहीं आ रही। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,304 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 260 लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि देश में कोरोना पॉजिटिव रोगियों के मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है। 56 दिनों के लॉकडाउन में जहां कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आंकडा एक लाख के पार पहुंचा था, वहीं पिछले 18 दिनों में 1.25 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरोना के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 18 मई से 24 मई तक एक सप्ताह में 40741 और उसके बाद अगले सप्ताह में 31 मई तक 50275 और पिछले चार दिनों में 34776 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंता जनक हैं। कोरोना संक्रमितों के बढ़तें ग्राफ पर स्वास्थ्य मंत्रालय का तर्क है कि टेस्टिंग बढ़ने से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश में कोरोना का पहला केस आया तो उस समय केवल पुणे में एक लैब थी जहां कोरोना सैंपल की जांच होती थी। 

अब देश में 688 लैब हैं जहां एक सप्ताह से लगातार हर दिन एक लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच हो रही है। पिछले चौबीस घंटे में 9304 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 216919 पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 2560 के बाद दिल्ली कोरोना पॉजिटिव रोगियों का नया रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरे नंबर पर है। यहां एक दिन में रिकॉर्ड 1513 केस सामने आए हैं। तमिलनाडु 1286 कोरोना पॉजिटिव के साथ तीसरे नंबर पर है। देश में टॉप फोर राज्यों में क्रमश : महाराष्ट्र (74860), तमिलनाडु (25872), दिल्ली (23645) और गुजरात (18100) हैं। देश में अभी तक 6075 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 104107 कोरोना रोगी ठीक हुए हैं। केंद्र के अनुसार देश का रिकवरी रेट 48 फीसदी से ज्यादा है।

जिस रफ्रतार से देश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है क्या यह कम्युनिटी ट्रांसफर के संकेत हैं? जवाब में एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने लोकमत से कहा कि महाराष्ट्र में धारावी में जनसंख्या ज्यादा होने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम टूटने से कह सकते हैं कि वहां कम्युनिटी ट्रांसफर का खतरा है। जिससे बचने के लिए लोगों को दो गज की दूरी, मुंह पर मास्क और हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करते या साबुन से धोते रहना जरूरी है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसइंडियासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश