Coronavirus: उज्जैन में कोरोना का बम फटा, एक साथ मिले 20 पॉजिटिव
By बृजेश परमार | Updated: April 23, 2020 07:23 IST2020-04-23T07:23:43+5:302020-04-23T07:23:43+5:30
मध्य प्रदेश के उज्जैन में कोविड -19 के प्रभाव के तहत बुधवार को शहर में कोरोना का बम ब्लास्ट हुआ। स्वास्थ्य विभाग को एक साथ 20 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली। दिन भर विभाग की और से इसकी स्वीकारोक्ति नहीं की गई। शाम को सीएमएचओ ने स्वीकार किया।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के उज्जैन में कोविड -19 के प्रभाव के तहत बुधवार को शहर में कोरोना का बम ब्लास्ट हुआ। स्वास्थ्य विभाग को एक साथ 20 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली। दिन भर विभाग की और से इसकी स्वीकारोक्ति नहीं की गई। शाम को सीएमएचओ ने स्वीकार किया।
बुधवार को सुबह 5 पॉजिटिव की रिपोर्ट सामने आने की स्थिति सीएमएचऔ ने स्वीकार की थी । इसके बाद दोपहर में सोश्यल मिडिया पर सामने आया कि 18 और पॉजिटिव सामने आए हैं।यहां तक की सोश्यल मिडिया पर इनके नाम और मोबाइल नंबर की सूची प्रसारित होती रही इसके बाद भी अधिकारिक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की और से इसकी स्वीकारोक्ति कई बार पूछने पर भी नहीं की गई।
शाम को सीएमएचऔ डा.अनुसूईया गवली ने इसकी स्वीकारोक्ति करते हुए बताया कि कुल 20 रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आई है।कुल 420 सेंपलों की रिपोर्ट लेब से बुधवार को हमें भेजी गई इसमें से 20 पॉजिटिव हैं। ये सभी पूर्व से ही क्वारंटाईन किए जा चुके हैं।
सभी 20 पॉजिटिव में 3 वर्ष की बच्ची से लेकर 78 वर्ष के बुजुर्ग शामिल हैं।शहर के 13 कंटेनमेंट क्षेत्र के साथ ही कुछ नए क्षेत्रों से भी पॉजिटिव सामने आए हैं। रिपोर्ट में एक किशोर सहित 11 पुरूष एवं 3 वर्षीय एक बच्ची एवं 11 वर्षीय किशोरी सहित कुल 9 महिलाएं शामिल हैं। डा. गवली के अनुसार अब तक कुल 53 पॉजिटिव केस उनके यहां दर्ज हुए हैं।
उनका कहना था कि विभागीय रूप से निर्देश के तहत हमने रतलाम में दर्ज तीन एवं इंदौर में दर्ज एक प्रकरण को हमारे यहां से हटा दिया है। संबंधित जिलों ने उन्हे दर्ज किया है।सभी पॉजिटिव मरीजों को आईसोलेट किया गया है।उनका यह भी कहना था कि लेब से अन्य जिलों रिपोर्ट भी हमें भेज दी जिसके चलते हमें उज्जैन के पॉजिटिव की रिपोर्ट शार्टिंग करना पड़ रही है जबकि सोशल मीडिया में चल रही पॉजिटिव की सूची स्पष्ट एवं एक साथ ही थी।