Coronavirus Outbreak Updates: पूर्वोत्तर में दो मामले, तमिलनाडु में 54 वर्षीय शख्स की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2020 01:51 PM2020-03-25T13:51:51+5:302020-03-25T13:51:51+5:30

मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री आर ललथंगलियाना ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आइजोल के एक निवासी की गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से मंगलवार रात को जांच रिपोर्ट आई। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें कल देर रात जांच के परिणाम मिले। यह विदेश से संक्रमित व्यक्ति के आने का मामला है और मरीज ठीक है।’’

Coronavirus Two cases in Northeast 54-year-old man dies in Tamil Nadu | Coronavirus Outbreak Updates: पूर्वोत्तर में दो मामले, तमिलनाडु में 54 वर्षीय शख्स की मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित 54 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार तड़के मदुरै के एक अस्पताल में मौत हो गई। (file photo)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कहा कि उन्हें राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद घबराने की आवश्यकता नहीं है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मिशन निदेशक एरिक जोमाविया ने बताया कि मरीज पढ़ाई के लिए नीदरलैंड गया था।

आइजोल/मदुरैः नीदरलैंड के एम्स्टर्डम से हाल ही में लौटा 50 वर्षीय पादरी मिजोरम में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही पूर्वोत्तर में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या दो हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री आर ललथंगलियाना ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आइजोल के एक निवासी की गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से मंगलवार रात को जांच रिपोर्ट आई। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें कल देर रात जांच के परिणाम मिले। यह विदेश से संक्रमित व्यक्ति के आने का मामला है और मरीज ठीक है।’’

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कहा कि उन्हें राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद घबराने की आवश्यकता नहीं है। यहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मिशन निदेशक एरिक जोमाविया ने बताया कि मरीज पढ़ाई के लिए नीदरलैंड गया था।

कोरोना वायरस से संक्रमित 54 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार तड़के मदुरै के एक अस्पताल में मौत हो गई। तमिलनाडु में इस संक्रामक रोग से मौत का यह पहला मामला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने बताया कि व्यक्ति को लंबे समय से ‘‘अनियंत्रित मधुमेह’’ की बीमारी थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी पूरी कोशिश के बावजूद एमडीयू, राजाजी अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीज की मौत हो गई। उसे फेफड़ों, अनियंत्रित मधुमेह और उच्च रक्तचाप की बीमारी थी।’’ मंत्री ने आगाह किया कि कोविड-19 के साथ अन्य बीमारी से गंभीर खतरा हो सकता है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘विषाणु के संक्रमण के असर के बारे में जानते हुए मैं अपने संवाददाता सम्मेलनों में कहता रहा हूं कि कोविड-19 के साथ अनियंत्रित मधुमेह और उच्च रक्तचाप, प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होने जैसी बीमारी अधिक खतरे की स्थितियां हैं। अगर आपके परिवार में किसी को ऐसी समस्या है तो कृपया अतिरिक्त चौकसी बरतें।’’ राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 18 हो गए। तीन महिलाओं समेत छह और लोग संक्रमित पाए गए।

राज्य सरकार ने इस घातक विषाणु को फैलने से रोकने के अपने प्रयासों के तौर पर 24 से 31 मार्च तक लॉकडाउन (बंद) की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को ऐलान किया था कि पूरा देश आधी रात के बाद से तीन हफ्तों के लिए बंद हो जाएगा। तमिलनाडु सरकार ने यह भी कहा था कि वह सीआरपीसी की धारा 144 लागू करेगी। 

Web Title: Coronavirus Two cases in Northeast 54-year-old man dies in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे