Coronavirus: आज दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के 183 नए मामले आए सामने, जिनमें तबलीगी जमात से जुड़े 154 मामले

By अनुराग आनंद | Updated: April 10, 2020 21:01 IST2020-04-10T20:48:29+5:302020-04-10T21:01:56+5:30

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।

Coronavirus: Today 183 cases were reported in Delhi, out of which 154 cases related to Tablighi Jamaat | Coronavirus: आज दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के 183 नए मामले आए सामने, जिनमें तबलीगी जमात से जुड़े 154 मामले

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsतबलीगी जमात से जुड़े लोगों में सैकड़ों की संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।दिल्ली में लोगों के बीच संक्रमण न फैले इसके लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने कई कुछ विशेष नीति के तहत काम शुरू किए हैं।

नई दिल्ली:दिल्ली में आज (शुक्रवार) कोरोना संक्रमण के 183 नए मामले दर्ज किए गए है। इनमें से 154 मामले निज़ामुद्दीन मरकज़ से जुड़े हैं। ये आंकड़े दिल्ली सरकार के हैं। वहीं, केंद्र सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार रात 9 बज ेतक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 898 मामले सामने आए हैं। जबकि, दिल्ली में इस जानलेवा बीमारी से जंग जीतकर 25 लोग वापस अपने घर लौट गए हैं। यही नहीं दिल्ली में अब तक इस बीमारी की वजह से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दिल्ली में पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हुई है। इनमें से ज्यादातर मामले में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से इस बात को लेकर पहले ही साफ कर दिया गया था कि आने वाले समय में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकती है। दिल्ली सरकार की तरफ से इस बात की आशंका इसलिए पहले ही जाहिर की गई थी क्योंकि मरकज से अस्पताल में भर्ती हुए कई तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे थे। 

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में मास्क पहनकर निकलना अनिवार्य कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकले 130 से अधिक लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कुल 137 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 32 मामले दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में दर्ज किए गए।

दक्षिणी जिले में 23, उत्तरी जिले में 20, बाहरी जिले में 14 और शाहदरा में 14 मामले दर्ज किए गए। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली में घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

दक्षिणी जिले में लॉकडाउन के दौरान आदेश का उल्लंघन कर शबेबरात के अवसर पर लोग एकत्रित हुए जिसके खिलाफ महरौली पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि शब ए बरात के दौरान उपद्रव की आशंका के चलते 240 लोगों को हिरासत में लिया गया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। 

 

Web Title: Coronavirus: Today 183 cases were reported in Delhi, out of which 154 cases related to Tablighi Jamaat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे