अगस्त में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, एसबीआई रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में चरम पर पहुंचेंगे मामले

By अभिषेक पारीक | Updated: July 5, 2021 18:22 IST2021-07-05T18:19:13+5:302021-07-05T18:22:23+5:30

देशभर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर चिंता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एक रिपोर्ट का अनुमान है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अगस्त में आ सकती है और सितंबर में अपने चरम पर पहुंच सकती है।

Coronavirus third wave may come in August according to SBI report cases will reach peak in September | अगस्त में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, एसबीआई रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में चरम पर पहुंचेंगे मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsएसबीआई रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। 'कोविड-19ः द रेस टू फिनिशिंग लाइन' रिपोर्ट को एसबीआई रिसर्च ने तैयार किया है।कोरोना के मामले अगस्त के दूसरे पखवाड़े में बढ़ना शुरू हो सकते हैं ।

देशभर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर चिंता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एक रिपोर्ट का अनुमान है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अगस्त में आ सकती है और सितंबर में अपने चरम पर पहुंच सकती है। 'कोविड-19ः द रेस टू फिनिशिंग लाइन' रिपोर्ट को एसबीआई रिसर्च ने तैयार किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान आंकड़ों के अनुसार भारत जुलाई के दूसरे सप्ताह में कोविड-19 के प्रति दिन दस हजार मामलों का अनुभव कर सकता है। हालांकि मामले अगस्त के दूसरे पखवाड़े में बढ़ना शुरू हो सकते हैं। कोरोना की दूसरी लहर में 7 मई को मामले अपने चरम पर थे। 

यह अनुमान ऐतिहासिक रुझानों पर आधारित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक आंकड़ों से पता चलता है कि औसतन तीसरी लहर के दौरान पहुंचने वाले चरम मामले कोरोना वायरस की महामारी की दूसरी लहर से करीब दो या 1.7 गुना हो सकते हैं। 

कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के दौरान भी अनुमान सामने आए थे। अधिकांश विशेषज्ञ सहमत हैं कि देश में तीसरी लहर आएगी। यहां पर कई ऐसे अनुमान हैं जो कि कहते हैं कि तीसरी लहर आएगी। 

जून में प्रकाशित एक एसबीआई रिपोर्ट के मुताबिक, एक अन्य संभावित लहर दूसरी लहर जितनी ही गंभीर हो सकती है। हालांकि यह भी कहा गया कि कोरोना वायरस से संबंधित मौतों की संख्या दूसरी लहर की अपेक्षा कम होगी। 

देश में कोरोना की दूसरी लहर अप्रैल और मई में अपने चरम पर थी। देश ने इस अवधि के दौरान दैनिक संक्रमण और दैनिक मौतों की रिकॉर्ड संख्या देखी। साथ ही ऑक्सीजन संकट से भी देश जूझ रहा था। इसके बाद लगाई गई पाबंदियों के कारण दैनिक मामलों में कमी आई है, लेकिन कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाबंदियां हटाई जा रही हैं। 

Web Title: Coronavirus third wave may come in August according to SBI report cases will reach peak in September

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे