Coronavirus Taja Updates: भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का पहुंचा 50 हजार के पार, संक्रमितों की संख्या 26 लाख से ज्यादा

By स्वाति सिंह | Updated: August 17, 2020 11:47 IST2020-08-17T09:26:53+5:302020-08-17T11:47:28+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 941 संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 50,921 हो गई।

Coronavirus Taja Updates in India: DKnown COVID-19 cases rise to 26.4 lakh, death toll at 50,921 | Coronavirus Taja Updates: भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का पहुंचा 50 हजार के पार, संक्रमितों की संख्या 26 लाख से ज्यादा

देश में इस समय 6,76,900 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 26.16 प्रतिशत है।

Highlights भारत में एक दिन में कोविड-19 के 57,982  नये मरीज सामने आए हैं देश में कुल कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,47,664 हो गई है

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 57,982  नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,47,664 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार तक 19,19,843 लोगों के ठीक होने के साथ देश में कोविड-19 मरीजों के बीमारी से उबरने की दर भी बढ़कर 71.91 तक पहुंच गई। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 941 संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 50,921 हो गई। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 11 अगस्त को छोड़ दें, तो सात अगस्त से देश में रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमण के 60 हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं जबकि 11 अगस्त को 53,601 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से लोगों की मौत की दर में गिरावट आई है और अब यह 1.93 प्रतिशत रह गई है। देश में इस समय 6,76,900 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 26.16 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी। 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,187 नए मामले

बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,187 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1.04 लाख तक पहुंच गया। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 22 मरीजों की मौत के साथ ही इस घातक वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 537 हो गई।

इसके मुताबिक, मौत के 22 मामलों में से पटना में पांच, गया में चार, पूर्वी चंपारण एवं रोहतास में दो-दो जबकि भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, मुंगेर, नवादा, पश्चिमी चंपारण और सिवान जिलों में एक-एक मरीज की मौत हो गई। बिहार में अब तक 16.79 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

दिल्ली में कोविड-19 से उबरने की दर 90 प्रतिशत से अधिक

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर और बेहतर होकर रविवार को 90 प्रतिशत से अधिक हो गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए और 1,310 लोग संक्रमणमुक्त हुए। इस बीच, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने महामारी के मद्देनजर यहां त्योहारों पर पंडाल बनाये जाने और शोभायात्रा या ताजिया निकाले जाने पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के आठ और मरीजों की मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,196 हो गई है।

 

 

English summary :
According to the data updated by the Ministry of Health at eight o'clock on Monday morning, 941 infected people have died in the last 24 hours, taking the total number of people who lost their lives in the country to 50,921.


Web Title: Coronavirus Taja Updates in India: DKnown COVID-19 cases rise to 26.4 lakh, death toll at 50,921

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे