Coronavirus Taja Update: PM नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर की बातचीत, कोरोना का लिया जायजा, मुंबई में धारा 144 लागू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2020 03:15 PM2020-03-15T15:15:50+5:302020-03-15T15:15:50+5:30

देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित है। यहां कुल संख्या 32 हो गई है।

Coronavirus Taja update: PM Narendra Modi calls on Chief Minister Uddhav Thackeray, reviews of Corona, Section 144 implemented in Mumbai | Coronavirus Taja Update: PM नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर की बातचीत, कोरोना का लिया जायजा, मुंबई में धारा 144 लागू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की।

Highlightsउत्तर प्रदेश में 11, कर्नाटक में छह, महाराष्ट्र में 31, लद्दाख में तीन और जम्मू-कश्मीर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।केरल में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 22 मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली: भारत में रविवार (15 मार्च) की दोपहर तक आधिकारिक तौर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 107 हो चुकी है। देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित है। यहां कुल संख्या 32 हो गई है। इसी बीच मुंबई धारा 144 लागू कर दिया गया है।  अब 4 से ज्यादा लोग एक जगह पर जमा नहीं हो सकते हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की। उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति और उसके उपायों को लेकर चर्चा की।

बता दें कि महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि एक 59 वर्षीय महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिला है। महिला ने रूस और कजाकिस्तान की यात्रा की थी। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 32 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के चलते बीएमसी ने मुंबई चिड़िया घर को अगले आदेश तक बंद किया। 

इसके अलावा दिल्ली में रहने वाली 68 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी, जिसने शुक्रवार की रात राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया था। दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक सात मामले सामने आ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 11, कर्नाटक में छह, महाराष्ट्र में 31, लद्दाख में तीन और जम्मू-कश्मीर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

इसके अलावा राजस्थान में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है। केरल में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 22 मामले सामने आए हैं। इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कुल 93 संक्रमित लोगों में से 17 विदेशी हैं। इनमें 16 लोग इतालवी हैं।

 

Web Title: Coronavirus Taja update: PM Narendra Modi calls on Chief Minister Uddhav Thackeray, reviews of Corona, Section 144 implemented in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे