Coronavirus: चंडीगढ़ में कोरोना मरीज का सफल प्लाज्मा उपचार, कोविड-19 का मरीज हुआ स्वस्थ
By भाषा | Updated: June 13, 2020 04:50 IST2020-06-13T04:50:47+5:302020-06-13T04:50:47+5:30
पीजीआईएमईआर में इंटर्नल मेडिसिन विभाग के पंकज मल्होत्रा ने कहा कि मरीज हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं।

कोरोना मरीज के उपचार का सांकेतिक तस्वीर (File Photo)
चंडीगढ़: पीजीआईएमईआर में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के 60 वर्षीय व्यक्ति को प्लाज्मा उपचार दिया गया, जिससे ठीक होने के बाद शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। परास्नातक चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में वह कोरोना वायरस से पीड़ित पहले रोगी हैं जिन्हें प्लाज्मा उपचार दिया गया।
यह जानकारी अस्पताल की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई। पीजीआईएमईआर में इंटर्नल मेडिसिन विभाग के पंकज मल्होत्रा ने कहा कि मरीज हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं। वह निमोनिया से गंभीर रूप से पीड़ित थे और उन्हें ऑक्सीजन उपचार की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा, ‘‘प्लाज्मा उपचार और देखभाल के बाद उनके ऑक्सीजन उपचार को तीन दिनों में बंद कर दिया गया और धीरे-धीरे उनकी हालत सुधरने लगी।’’
मल्होत्रा ने कहा कि पीजीआईएमईआर, आईसीएमआर के उन केंद्रों में है जहां कोरोना रोगियों के लिए प्लाज्मा उपचार पर राष्ट्रीय परीक्षण चल रहा है। पीजीआईएमईआर के निदेशक जगतराम ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए निश्चित तौर पर उत्साहजनक खबर है और इसे सफल बनाने के लिए मैं पूरी टीम की प्रशंसा करता हूं।’’
वह पीजीआईएमईआर में पहले व्यक्ति थे जिन्हें प्लाज्मा उपचार दिया गया। भाषा नीरज नीरज नेत्रपाल नेत्रपाल