लाइव न्यूज़ :

कोविड लहरः पंजाब में बिना परीक्षा दिए 5, 8 और 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट, हरियाणा में दसवीं बोर्ड परीक्षा रद्द, 12 की स्थगित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 15, 2021 17:28 IST

सीबीएसई द्वारा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, और महाराष्ट्र ने भी इन कक्षाओं के लिए अपने राज्य बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे कर्नाटक ने कहा कि वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करेगा। मेघालय ने भी कहा कि वह कक्षा 12 के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा कराने के लिए तैयार है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा रद्द करने और 12 वीं की परीक्षा स्थगित करने का ऐलान किया।

चंडीगढ़ः कोविड मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि के बीच पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षाओं के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।

पंजाब राज्य परीक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाओं पर कोई निर्णय बाद में स्थिति के आधार पर करेगा। फिलहाल यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। गुजरात में 1-9 और 11वीं के छात्रों को मास प्रमोशन मिलेगा। 10वीं और 12वीं पर फैसला जल्द किया जाएगा। एक सरकारी बयान के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में कोविड​​-19 समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। राज्य सरकार की यह घोषणा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द किए जाने और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने के ऐलान के एक दिन बाद हुई।

पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए पांच में से चार विषयों की परीक्षाएं पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं, इसलिए पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड चार विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर परिणाम घोषित कर सकता है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि आठवीं और दसवीं कक्षाओं के परिणाम प्री-बोर्ड परीक्षाओं या स्कूलों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किए जा सकते हैं।

सिंह ने पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री को परीक्षा के मुद्दे पर पत्र लिखा था। सिंह ने भी 12वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा को स्थगित करने और 10वीं की परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले पर संतोष जताया। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओपी सोनी, शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला, मुख्य सचिव विनी महाजन और पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता भी उपस्थित थे। पंजाब शिक्षा बोर्ड ने पिछले महीने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को करीब एक महीने के लिए टाल दिया था।

हरियाणा सरकार ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की, 12 कक्षा की परीक्षा स्थगित

हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को देखते हुये बृहस्पतिवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने और 12 वीं की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय किया । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी कोविड-19 के संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षायें रद्द करने और 12 वीं कक्षा की स्थगित करने की घोषणा की थी। हरियाणा सरकार का यह फैसला सीबीएसई की घोषणा के एक दिन बाद आया है। हरियाणा में हाल के दिनों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हआ है।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया “सीबीएसई के निर्णय के बाद हमने भी कोविड—19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुये दसवीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का निर्णय किया है जिसे हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाना था।’’ उन्होंने कहा, ''हमने 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षायें भी स्थगित करने का निर्णय लिया है।'' पाल ने बताया कि दसवीं कक्षा का परिणाम छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जायेगा। 

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाहरियाणापंजाब में कोरोनामनोहर लाल खट्टरअमरिंदर सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

ज़रा हटकेVIDEO: हरियाणा रोडवेज बस से बाइक की टक्कर, हवा में उछले सवार; खौफनाक मंजर देख उड़े होश

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट