Coronavirus: दक्षिण रेलवे ने कहा- विशेष सेवाओं को छोड़कर ट्रेन सेवाएं 17 मई तक निलंबित रहेंगी

By भाषा | Published: May 3, 2020 05:50 AM2020-05-03T05:50:17+5:302020-05-03T05:50:17+5:30

दक्षिण रेलवे ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी उद्देश्य से किसी भी रेलवे स्टेशन पर न जाएं क्योंकि वहां ट्रेने नहीं चल रही है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुकिंग और आरक्षण कार्यालय बंद हैं।

Coronavirus: Southern Railway says Train services will be suspended till May 17, except special services | Coronavirus: दक्षिण रेलवे ने कहा- विशेष सेवाओं को छोड़कर ट्रेन सेवाएं 17 मई तक निलंबित रहेंगी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदक्षिण रेलवे ने शनिवार को कहा कि प्रवासी कामगारों, पर्यटकों और छात्रों की आवाजाही के लिये विशेष सेवाओं को छोड़कर ट्रेन सेवाएं 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने तक निलंबित रहेंगी।दक्षिण रेलवे ने कहा कि विशेष रेलगाड़ियों को केवल संबंधित राज्य सरकारों की अनुमति से ही संचालित किया जा रहा है।

दक्षिण रेलवे ने शनिवार को कहा कि प्रवासी कामगारों, पर्यटकों और छात्रों की आवाजाही के लिये विशेष सेवाओं को छोड़कर ट्रेन सेवाएं 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने तक निलंबित रहेंगी।

दक्षिण रेलवे ने कहा कि विशेष रेलगाड़ियों को केवल संबंधित राज्य सरकारों की अनुमति से ही संचालित किया जा रहा है।

रेलवे ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि ट्रेनों में केवल ऐसे लोगों को ही सवार होने दिया जाएगा, जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

दक्षिण रेलवे ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी उद्देश्य से किसी भी रेलवे स्टेशन पर न जाएं क्योंकि वहां ट्रेने नहीं चल रही है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुकिंग और आरक्षण कार्यालय बंद हैं।

Web Title: Coronavirus: Southern Railway says Train services will be suspended till May 17, except special services

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे