कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसारता जा रहा है। अब तक देश में 171 मामलें कोरोना पाॅजीटिव के सामने आ चुके हैं। राजस्थान में सात मामले सामने आए है जिनमें से तीन कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाए अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं, वहीं राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षाएं भी अगले आदेशों तक के लिए स्थगित कर दी हैं। जयपुर में कोरोना के तीन नये संदिग्ध सामने आए हैं। प्रदेश में अघोषित कफ्र्यू जैसा माहौल बन गया है।
उल्लेखनीय है कि विश्वभर में कोरोना संक्रमण के 2 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और उनमें से 8271 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विवि के कुलपति प्रो आरके कोठारी ने बताया कि परीक्षाएं स्थगित होने से लगभग 3 लाख विद्यार्थी प्रभावित होंगे। प्रेक्टीकल सहित सभी परीक्षाएं अभी 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं।
जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह विदेश से लौटे जयपुर निवासी पति-पत्नी और उनके ढाई साल के बच्चे को संदिग्ध मानते हुए एसएमएस के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनके संैपल जांच लेकर जांच के लिए भिजवाये गये हैं। बुधवार को झुंझुनू में सामने आए कोरोना पाॅजीटिव के तीन रोगियों को जयपुर लाने को लेकर फैसला लिया जाएगा। यह परिवार 8 मार्च को इटली से लौटा था।