Coronavirus: राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर 31 मार्च तक धारा 144, अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल

By धीरेंद्र जैन | Updated: March 20, 2020 05:56 IST2020-03-20T05:56:15+5:302020-03-20T05:56:15+5:30

विश्वभर में कोरोना संक्रमण के 2 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और उनमें से 8271 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विवि के कुलपति प्रो आरके कोठारी ने बताया कि परीक्षाएं स्थगित होने से लगभग 3 लाख विद्यार्थी प्रभावित होंगे। प्रेक्टीकल सहित सभी परीक्षाएं अभी 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं।

Coronavirus: Section 144 till March 31 regarding corona infection in Rajasthan, curfew-like atmosphere | Coronavirus: राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर 31 मार्च तक धारा 144, अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसारता जा रहा है। अब तक देश में 171 मामलें कोरोना पाॅजीटिव के सामने आ चुके हैं।राजस्थान में सात मामले सामने आए है जिनमें से तीन कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसारता जा रहा है। अब तक देश में 171 मामलें कोरोना पाॅजीटिव के सामने आ चुके हैं। राजस्थान में सात मामले सामने आए है जिनमें से तीन कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाए अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं, वहीं राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षाएं भी अगले आदेशों तक के लिए स्थगित कर दी हैं। जयपुर में कोरोना के तीन नये संदिग्ध सामने आए हैं। प्रदेश में अघोषित कफ्र्यू जैसा माहौल बन गया है।

उल्लेखनीय है कि विश्वभर में कोरोना संक्रमण के 2 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और उनमें से 8271 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विवि के कुलपति प्रो आरके कोठारी ने बताया कि परीक्षाएं स्थगित होने से लगभग 3 लाख विद्यार्थी प्रभावित होंगे। प्रेक्टीकल सहित सभी परीक्षाएं अभी 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं।

जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह विदेश से लौटे जयपुर निवासी पति-पत्नी और उनके ढाई साल के बच्चे को संदिग्ध मानते हुए एसएमएस के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनके संैपल जांच लेकर जांच के लिए भिजवाये गये हैं। बुधवार को झुंझुनू में सामने आए कोरोना पाॅजीटिव के तीन रोगियों को जयपुर लाने को लेकर फैसला लिया जाएगा। यह परिवार 8 मार्च को इटली से लौटा था।

Web Title: Coronavirus: Section 144 till March 31 regarding corona infection in Rajasthan, curfew-like atmosphere

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे