Coronavirus Update: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को दी राहत, यात्रा की तारीख बदलने पर अतिरिक्त चार्ज नहीं, जानिए मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2020 18:18 IST2020-03-09T18:18:00+5:302020-03-09T18:18:00+5:30
कोरोना वायरस का प्रभावः कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने सोमवार को कहा कि 12 मार्च से 31 मार्च के बीच बुकिंग कराने वाले सभी यात्री अपनी यात्रा की नयी तारीख मुफ्त में फिर से निर्धारित कर सकते हैं। एअर इंडिया की किफायती इकाई एअर इंडिया (एआई) एक्सप्रेस 13 अंतरराष्ट्रीय गंतव्य स्थानों तक सेवाएं देती है जिनमें से ज्यादातर खाड़ी देश हैं।

एयरलाइन हर हफ्ते दुबई और बहरीन समेत खाड़ी देशों के 12 स्थानों और सिंगापुर तक 660 उड़ानों का परिचालन करता है। (photo-ani)
नई दिल्लीः कोरोना वायरस की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को राहत देने का फैसला किया है। यात्रा के तीन दिन पहले तक यात्रा की तारीख बदलने पर अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। यह सुविधा 12 मार्च से 31 मार्च तक लागू होगी।
कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने सोमवार को कहा कि 12 मार्च से 31 मार्च के बीच बुकिंग कराने वाले सभी यात्री अपनी यात्रा की नयी तारीख मुफ्त में फिर से निर्धारित कर सकते हैं। एअर इंडिया की किफायती इकाई एअर इंडिया (एआई) एक्सप्रेस 13 अंतरराष्ट्रीय गंतव्य स्थानों तक सेवाएं देती है जिनमें से ज्यादातर खाड़ी देश हैं।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “कोविड-19 के चलते अनिश्चित यात्रा स्थिति को देखते हुए 12 मार्च से 31 मार्च के बीच बुक कराई गई टिकटों के लिए उड़ान के प्रस्थान से तीन दिन पहले तक यात्रियों को मुफ्त में तारीख बदलने की अनुमति दी जाएगी।” टिकट रद्द कराने में लगने वाला शुल्क पहले की ही लागू होगा। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं।
एयरलाइन हर हफ्ते दुबई और बहरीन समेत खाड़ी देशों के 12 स्थानों और सिंगापुर तक 660 उड़ानों का परिचालन करता है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद एयरलाइन ने सिंगापुर तक अपनी उड़ानों की संख्या घटा दी है और कुवैत तक की सेवाओं पर रोक लगा दी है।
अधिकारी ने यह भी बताया कि दोहा तक की उड़ानों को भी रद्द किया जा सकता है क्योंकि खाड़ी देश ने कोरोना वायरस के डर से भारत और 13 अन्य देशों से लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। यात्रा प्रतिबंध लगाने वाले अन्य देशों में सऊदी अरब भी शामिल है।
उमरा वीजा और पर्यटन वीजा धारक यात्रियों के सऊदी अरब आने पर रोक लगा दी गई है। रविवार को गो एयर ने कहा था कि वह 30 अप्रैल तक के लिए बुक टिकटों की तारीख बदले जाने या रद्द कराने पर कोई शुल्क नहीं लेगा बशर्ते उड़ान के प्रस्थान से 14 दिन पहले ऐसा कर लिया जाए। वहीं शनिवार को इंडिगो ने भी 12 मार्च से 31 मार्च के बीच बुक टिकटों में बदलाव को लेकर वसूला गया शुल्क माफ करने की घोषणा की थी।
Air India Express: We offer penalty waivers due to #COVID2019. In view of uncertain travel situation due to COVID-19, free date change will be permitted up to 3 days prior to the flight departure, for all new bookings between March 12 & March 31, for travel up to April 30. pic.twitter.com/XGXFHBXlrE
— ANI (@ANI) March 9, 2020