Coronavirus: राजस्थान में रात 12 बजे के बाद रोडवेज बसें बंद, राज्य में कुल 23 लोग संक्रमित 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 21, 2020 21:21 IST2020-03-21T21:21:11+5:302020-03-21T21:21:11+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में अब तक इसके 23 मामले सामने आ चुके हैं।

Coronavirus: Roadways buses closed after 12 pm in Rajasthan total 23 people infected in the state | Coronavirus: राजस्थान में रात 12 बजे के बाद रोडवेज बसें बंद, राज्य में कुल 23 लोग संक्रमित 

Coronavirus: राजस्थान में रात 12 बजे के बाद रोडवेज बसें बंद, राज्य में कुल 23 लोग संक्रमित 

Highlightsअधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 42 संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।  23 मार्च को निर्णय लिया जाएगा कि रोडवेज 23 से चलेगी या नहीं। 

जयपुर: राजस्थान में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के रोजवेज एमडी नवीन जैन ने आज रात 12 बजे सभी बसों को बंद करने का ऐलान किया है। रोडवेज एम डी नवीन जैन ने बताया कि 23 मार्च को निर्णय लिया जाएगा कि रोडवेज 23 से चलेगी या नहीं। 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में अब तक इसके 23 मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 42 संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि छह में से पांच लोग उस निजी अस्पताल के कर्मी हैं जहां एक चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामला जयपुर में सामने आया है और इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23 हो गए हैं जिनमें से तीन मरीज अब बीमारी से उबर चुके हैं। इन तीन में एक इतालवी पर्यटक दम्पत्ति भी है।

हालांकि चिकित्सकों ने बताया कि बीमारी से उबर चुके 69 वर्षीय इतालवी व्यक्ति ने बाद में दिल का दौरा पड़ने के कारण बृहस्पतिवार रात को एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वह दिल और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित था। भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने शहर की सीमाएं बंद कर दी हैं और वायरस को फैलने से रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। झुंझूनू में भी इसी प्रकार के कदम उठाए गए हैं जहां तीन लोग संक्रमित हैं। 

Web Title: Coronavirus: Roadways buses closed after 12 pm in Rajasthan total 23 people infected in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे