पुडुचेरी में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1,360 नये मामले, 16 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 2, 2021 13:19 IST2021-05-02T13:19:10+5:302021-05-02T13:19:10+5:30

Coronavirus records 1,360 new cases in Puducherry, 16 dead | पुडुचेरी में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1,360 नये मामले, 16 लोगों की मौत

पुडुचेरी में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1,360 नये मामले, 16 लोगों की मौत

पुडुचेरी, दो मई केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,360 नये मामले सामने आए हैं और रविवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटों में 16 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 61,361 हो गए हैं और मृतक संख्या 833 हो गई है।

विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि कुल 10,620 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जिनमें से 1,842 मरीज अस्पताल में हैं जबकि 8,778 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं।

उन्होंने बताया कि 24 घंटे के दौरान 987 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

इस दौरान 5,173 नमूनों की जांच की गई जिनमें नये मामलों की पुष्टि हुई। इनमें पुडुचेरी में 1,075, कराइकल और यनम में 116-116 और माहे में 53 मामले सामने आए हैं।

इस अवधि में हुई 16 मौतों में, नौ पुरुष और सात महिलाओं की मौत हुई है। इनमें से 15 पुडुचेरी से और एक यनम से है।

प्रदेश में अब तक कुल 8.09 लाख नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 7.42 लाख नमूनों के परिणाम नेगेटिव आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coronavirus records 1,360 new cases in Puducherry, 16 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे