Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में रिकॉर्ड मामले, एक दिन में 1008 केस, संक्रमित लोगों की संख्या 11,506, मरने वाले 485

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2020 09:17 PM2020-05-01T21:17:03+5:302020-05-01T22:02:54+5:30

अधिकारी ने बताया कि राज्य में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी अधिकारी के कानूनी आदेश की अवेहलना) के तहत 87,391 मामले दर्ज किए गए हैं और 17,632 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 1,240 मामले गैर कानूनी ढंग से ढुलाई करने के मामले में दर्ज किया है और 50,827 अधिक वाहनों को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में तीन करोड़ दस लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है। 

Coronavirus Record Cases Maharashtra, 1008 In One Day Number Of Infected People 11,506, 485 Died | Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में रिकॉर्ड मामले, एक दिन में 1008 केस, संक्रमित लोगों की संख्या 11,506, मरने वाले 485

राज्य में पहला मामला सामने आने के बाद 53 दिन हो चुके हैं। वहीं, 26 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़ कर 485 पहुंच गई है। (file photo)

Highlightsआदेश में कहा गया कि मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ से दूसरे जिलों में जाने के लिए बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है।यह तब तक शुरू नहीं किया जाएगा जब तक निकाय आयुक्त निषिद्ध क्षेत्रों की सीमा निर्धारित नहीं कर लेते।

मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ रहा है। देश में सबसे अधिक मामले इस प्रदेश में है। आज इस महामारी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाला। राज्य में एक दिन में 1,008 नए मामले सामने आए। यह किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,506 हुई। 26 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 485 हो गई है।

राज्य में पहला मामला सामने आने के बाद 53 दिन हो चुके हैं। वहीं, 26 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़ कर 485 पहुंच गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 751 नये मामले सामने आये। यहां किसी एक दिन में कोविड-19 का यह सर्वाधिक मामला है।

नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को शहर में संक्रमण के 751 नये मामले आने से कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 7,625 हो गये हैं। उन्होंने बताया कि आज कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत हुई।

यहां अब तक कुल 295 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 95 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसी अवधि के दौरान कोविड-19 के 484 संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया।

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामले शिव शक्ति नगर, शास्त्री नगर, पीएमजीपी कालोनी, धोरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप, इंदिरा नगर, मुस्लिम नगर, चौगुले चाल और कुछ अन्य इलाकों से आए हैं। उन्होंने बताया कि धारावी में संक्रमण से अभी तक 18 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, पुणे में कोविड-19 के कुछ अति प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) में संक्रमण के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर, पुलिस ने इन क्षेत्रों में एक मई से तीन दिनों तक सभी किराने, सब्जी और फलों की दुकानों को बंद रखने के नए आदेश जारी किए। पुणे संभाग में अब तक 1379 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 96 लोगों की मौतें हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि हालांकि, निषेधाज्ञा से दूध केंद्रों को बाहर रखा गया है, जो इन क्षेत्रों में दो घंटे (सुबह 10 बजे से दोपहर के 12 बजे तक) के लिए खुले रहेंगे और दवा की दुकानें भी खुली रहेंगी। ये हॉटस्पॉट शहर के मध्य भाग में स्थित हैं, जो मुंबई के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है।

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर कहा कि लॉकडाउन के दौरान मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ के लोगों को तब तक शहर से बाहर कहीं आने जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक इन क्षेत्रों के निकाय आयुक्त निषिद्ध क्षेत्रों (कन्टेनमेंट जोन) की सीमाओं पर कोई निर्णय नहीं लेते।

आदेश में कहा गया कि मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ से दूसरे जिलों में जाने के लिए बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह तब तक शुरू नहीं किया जाएगा जब तक निकाय आयुक्त निषिद्ध क्षेत्रों की सीमा निर्धारित नहीं कर लेते। आदेश के अनुसार संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्रों जैसे मालेगांव, सोलापुर, अकोला, अमरावती, यवतमाल, औरंगाबाद और नागपुर से आवागमन की अनुमति देने से पहले बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। 

महाराष्ट्र में 227 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, तीन की मौत

महाराष्ट्र में 30 अधिकारियों सहित 227 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 66 पुलिसकर्मी बृहस्पतिवार से शुक्रवार के बीच संक्रमित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पुलिस कर्मियों में नासिक जिले में अधिक संक्रमित स्थान (हॉटस्पॉट) के तौर पर चिह्नित मालेगांव में सुरक्षा के लिए तैनात रिजर्व पुलिस के जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 227 संक्रमित पुलिसकर्मियों में 22 आरक्षी और आठ पुलिस अधिकारी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 172 आरक्षी और 22 अधिकारियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

वहीं तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हुई है। ये सभी अधिकारी मुंबई के हैं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि महामारी को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मी 24घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमले की 167 घटनाएं सामने आई हैं और इन मामलों में 627 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

(इनपुट पीटीआई)

Web Title: Coronavirus Record Cases Maharashtra, 1008 In One Day Number Of Infected People 11,506, 485 Died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे