लॉकडाउन के बावजूद पहुंचा बारात लेकर, पुलिस दूल्हे से बोली- कहो मैं समाज का दुश्मन हूं, किसी के कहने पर घर नहीं बैठूंगा
By रामदीप मिश्रा | Updated: March 25, 2020 12:34 IST2020-03-25T12:34:26+5:302020-03-25T12:34:26+5:30
Coronavirus: राजस्थान में लॉकडाउन के साथ-साथ धारा 144 लागू है और निषेधाज्ञा के तहत पांच या इससे ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है।

बारात लेकर पहुंचे दूल्हे पर पुलिस की कार्रवाई।
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है और देश व राज्य की सरकारें लोगों को समझा-समझाकर थकी जा रही हैं कि सभी अपने घर में रहे, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है। लॉकडाउन के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। ताजा मामला राजस्थान का है, जहां बिना अनुमति के बारात लाना महंगा पड़ गया है।
दरअसल, प्रदेश के गंगानगर जिले के सादुलशहर में बिना अनुमति बारात लाई गई थी। ये बारात गांव लालगढ़ से आई थी। इस बात की भनक पुलिस को लग गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को बुलाया गया। पुलिस को देखते ही दूल्हे ने अपना मुंह छिपा लिया।
पुलिस ने इस बीच दूल्हे को एक पर्चा थमाया, जिसमें लिखा हुआ था, 'मैं समाज का दुश्मन हूं। किसी के कहने पर घर नहीं बैठूंगा। मैं खुद मरूंगा और सबको भी मारूंगा।' पुलिस की कार्रवाई से यह बारात जिले में चर्चा का विषय बन गई। दरअसल, राजस्थान में लॉकडाउन के साथ-साथ धारा 144 लागू है और निषेधाज्ञा के तहत पांच या इससे ज्यादा व्यक्तियों के इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है।
आपको बात दें, कोरोना वायरस के चलते राजस्थान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जिनमें दो विदेशी शामिल है। वहीं, देश की बात करें तो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 562 हो गए, जबकि मृतकों में एक व्यक्ति के वायरस से संक्रमित नहीं होने का पता चलने के बाद मरने वालों की संशोधित संख्या कम होकर नौ हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों में बताया कि दिल्ली में जिस दूसरे व्यक्ति की मौत हुई थी, वह कोविड-19 से संक्रमित नहीं था इसलिए भारत में मृतक संख्या कम होकर नौ हो गई है। कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र (दो), बिहार, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में अब तक नौ लोगों की मौत हुई है।
आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से पीड़ित 512 लोगों का अभी उपचार चल रहा है जबकि 41 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे देश से बाहर चले गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में मंगलवार आधी रात से 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) की घोषणा की है, जाकि लागू हो गया है।