Coronavirus: पंजाब सरकार का कर्मचारियों से स्वैच्छिक वेतन कटौती का आग्रह, सभी मंत्री नहीं लेंगे तीन महीने की सैलरी

By भाषा | Published: April 17, 2020 05:48 AM2020-04-17T05:48:27+5:302020-04-17T05:48:27+5:30

एक सरकारी बयान में कहा गया कि पंजाब के सभी मंत्रियों ने अगले तीन महीनों के लिए अपना वेतन नहीं लेने का फैसला किया है, सभी सरकारी कर्मचारियों से अपील की गई कि वे राज्य को अभूतपूर्व आकस्मिक स्थिति से निपटने में मदद करने के लिए वेतन में स्वैच्छिक कटौती करें।

Coronavirus: Punjab government urges employees to take voluntary wage cuts | Coronavirus: पंजाब सरकार का कर्मचारियों से स्वैच्छिक वेतन कटौती का आग्रह, सभी मंत्री नहीं लेंगे तीन महीने की सैलरी

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह। (फाइल फोटो)

Highlightsपंजाब सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी कर्फ्यू के कारण होने वाले राजस्व हानि के मद्देनजर बृहस्पतिवार को अपने कर्मचारियों से वेतन में स्वैच्छिक कटौती करने का आग्रह किया। राज्य के मंत्रियों ने अपना तीन महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी कर्फ्यू के कारण होने वाले राजस्व हानि के मद्देनजर बृहस्पतिवार को अपने कर्मचारियों से वेतन में स्वैच्छिक कटौती करने का आग्रह किया।

उल्लेखनीय है कि राज्य के मंत्रियों ने अपना तीन महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में वित्त उप समिति की एक बैठक के बाद कर्मचारियों से यह अपील की गई।

एक सरकारी बयान में कहा गया कि पंजाब के सभी मंत्रियों ने अगले तीन महीनों के लिए अपना वेतन नहीं लेने का फैसला किया है, सभी सरकारी कर्मचारियों से अपील की गई कि वे राज्य को अभूतपूर्व आकस्मिक स्थिति से निपटने में मदद करने के लिए वेतन में स्वैच्छिक कटौती करें।

Web Title: Coronavirus: Punjab government urges employees to take voluntary wage cuts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे