Coronavirus Outbreak Updates: प्रेस एसोसिएशन ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, पत्रकारों को विशेष बीमा योजना में शामिल करने की मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 27, 2020 02:56 PM2020-03-27T14:56:31+5:302020-03-27T14:56:31+5:30

प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखे पत्र में प्रेस एसोसिएशन ने कहा कि पत्रकार भी महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहे हैं। सरकार ने कोविड-19 के रोगियों का इलाज करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये की बीमा योजना की घोषणा की है।

Coronavirus Press Association writes letter PM Modi demanding inclusion journalists special insurance scheme | Coronavirus Outbreak Updates: प्रेस एसोसिएशन ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, पत्रकारों को विशेष बीमा योजना में शामिल करने की मांग

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में प्रेस एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि मेडिकल सेवा के साथ उस लिस्ट में पत्रकारों को भी जोड़ा जाए। (file photo)

Highlightsप्रेस एसोसिएशन ने अपने पत्र में कहा, ‘‘जैसा आपको विदित है कि मीडियाकर्मी भी महामारी के खिलाफ लॉकडाउन की इस अभूतपूर्व अवधि में काम कर रहे हैं।हम आपके शुक्रगुजार हैं कि आपने अखिल भारतीय स्तर पर महत्वपूर्ण सूचनाओं के प्रसारण में मदद कर रहे मीडियाकर्मियों के योगदान का संज्ञान लिया और सराहना की।

नई दिल्लीःमान्यताप्राप्त पत्रकारों के एक संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीडियाकर्मियों को उस विशेष बीमा योजना में शामिल करने का अनुरोध किया है जिसकी घोषणा सरकार ने गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्वास्थ्य कर्मियों के लिए की है।

 

 

प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखे पत्र में प्रेस एसोसिएशन ने कहा कि पत्रकार भी महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहे हैं। सरकार ने कोविड-19 के रोगियों का इलाज करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये की बीमा योजना की घोषणा की है।

प्रेस एसोसिएशन ने अपने पत्र में कहा, ‘‘जैसा आपको विदित है कि मीडियाकर्मी भी महामारी के खिलाफ लॉकडाउन की इस अभूतपूर्व अवधि में काम कर रहे हैं। हम आपके शुक्रगुजार हैं कि आपने अखिल भारतीय स्तर पर महत्वपूर्ण सूचनाओं के प्रसारण में मदद कर रहे मीडियाकर्मियों के योगदान का संज्ञान लिया और सराहना की।’’ 

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में प्रेस एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि मेडिकल सेवा के साथ उस लिस्ट में पत्रकारों को भी जोड़ा जाए। मीडिया के कामकाज को जरूरी सेवाओं में शामिल कर उनके कामकाज का प्रधानमंत्री ने खुद अभिवादन किया है।

प्रेस एसोसिएशन ने कहा कि पत्रकारों के लिए भी इंश्योरेंस सेवा लागू होने से ग्राउंड जीरो से पल-पल की खबरें देश को पहुंचा रहे, राष्ट्र सेवा में जुटे पत्रकारों और उनके परिजनों को लगेगा कि केंद्र सरकार को उनकी भी उतनी ही चिंता है।

Web Title: Coronavirus Press Association writes letter PM Modi demanding inclusion journalists special insurance scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे