भुवनेश्वर के इस इलाके में किसी का नहीं है विदेश या देश घूमने का इतिहास, फिर भी मिला कोरोना पॉजिटिव केस, प्रशासन हैरान

By रामदीप मिश्रा | Published: April 8, 2020 12:01 PM2020-04-08T12:01:50+5:302020-04-08T12:01:50+5:30

ओडिशाः भुवनेश्वर के सत्य नगर क्षेत्र में एक मामला कोरोना पॉजिटिव का सामने आया है, जिसके बाद नगर निगम ने इलाके को कंटेनमेंट जोन (घेराबंदी) घोषित कर दिया है और लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

Coronavirus positive case: BMC declared Satya Nagar area in Bhubaneswar as a Containment Zone | भुवनेश्वर के इस इलाके में किसी का नहीं है विदेश या देश घूमने का इतिहास, फिर भी मिला कोरोना पॉजिटिव केस, प्रशासन हैरान

भुवनेश्वर में कोरोना पॉजिटिव का मामला आया सामने। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभुवनेश्वर नगर निगम का कहना है कि सत्य नगर इलाके में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पाया गया है कि इस इलाके में किसी का भी अन्य देश में जाने का इतिहास नहीं रहा है।कोरोना न फैले इसलिए इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया।

भुवनेश्वरः कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है, लेकिन इसके बावजूद भी संक्रमित मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। लगातार सख्ती बरती बरती जा रही है। ताजा मामला ओडिशा का है, जहां राजधानी के एक इलाके में कोरोना वायरस का केस सामने आने के बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भुवनेश्वर के सत्य नगर क्षेत्र में एक मामला कोरोना पॉजिटिव का सामने आया है, जिसके बाद नगर निगम ने इलाके को कंटेनमेंट जोन (घेराबंदी) घोषित कर दिया है और लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

भुवनेश्वर नगर निगम का कहना है कि सत्य नगर इलाके में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पाया गया है कि इस इलाके में किसी का भी अन्य देश में जाने का इतिहास नहीं रहा है और न ही कोई भारत के किसी अन्य हिस्से से आया है। साथ ही साथ आगे कोरोना न फैले इसलिए इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया, जिसके बाद से इस इलाके से न कोई बाहर आ सकता है और न ही कोई अंदर जा सकता है।


आपको बता दें कि ओडिशा में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला बीते दिन सामने आया था। भुवनेश्वर में 72 वर्षीय एक व्यक्ति की इससे संक्रमित होकर मौत हो गई थी, वहीं राज्य में इस वायरस के संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 42 हो गए। मरीज की सोमवार को एम्स भुवनेश्वर में मृत्यु हो गई थी और मंगलवार को एक रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि पीड़ित इस वायरस से संक्रमित था। इस बीच कोरोना का एक और मरीज अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। 60 वर्षीय मरीज की स्थित में सुधार हो रहा है, लेकिन वह खतरे से बाहर नहीं है। 

अधिकारियों ने बताया था कि मृतक बुजुर्ग भुवनेश्वर के झारपाडा इलाके के रहने वाला था। उसे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर चार अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था। 

Web Title: Coronavirus positive case: BMC declared Satya Nagar area in Bhubaneswar as a Containment Zone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे