'कोरोना ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना', पीएम मोदी वाराणसी में डॉक्टरों से बात करते हुए भावुक, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: May 21, 2021 22:10 IST2021-05-21T15:24:02+5:302021-05-21T22:10:32+5:30

नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स से कोरोना के मुद्दे पर संवाद किया। इसी दौरान वे एक समय अपने संबोधन के समय भावुक भी नजर आए।

Coronavirus PM Narendra Modi gets emotional while talking to doctors in Varanasi, watch video | 'कोरोना ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना', पीएम मोदी वाराणसी में डॉक्टरों से बात करते हुए भावुक, देखें वीडियो

कोविड से जान गंवाने वालों के लिए श्रद्धांजलि व्यक्त करते समय पीएम मोदी हुए भावुक (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsकोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि व्यक्त करते समय भावुक हुए पीएम मोदीपीएम नरेंद्र मोदी ने साथ ही कहा- यह संतोष का समय नहीं है और एक लंबी लड़ाई लड़नी हैपीएम मोदी ने कहा- इस दूसरी लहर में हम कई मोर्चों पर लड़ रहे हैं, संक्रमण दर भी ज्यादा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोविड महामारी से असमय जान गंवाने वालों के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों समेत, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात अन्य कर्मियों से संवाद करने के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक प्रयासों से स्थिति को संभालने में काफी हद तक मदद मिली है लेकिन यह संतोष का समय नहीं है और एक लंबी लड़ाई लड़नी है। 

पीएम मोदी ने इसी कार्यक्रम में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि दी और भावुक भी नजर आए। उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं।' 

पीएम मोदी ने साथ ही इस मौके पर डॉक्टरों और फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भूमिका के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, 'इस दूसरी लहर में हम एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रहे हैं। संक्रमण की दर भी ज्यादा है और मरीज भी लंबे समय तक अस्पतालों में रह रहे हैं।'   

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीका जरूरी: पीएम मोदी

कोरोना की दूसरी लहर में टीकाकरण से हो रहे फायदों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘टीके की सुरक्षा के चलते काफी हद तक हमारे अग्रिम मोर्चा पर तैनात कर्मी सुरक्षित रहकर लोगों की सेवा कर पाए हैं। यही सुरक्षा कवच आने वाले समय में हर व्यक्ति तक पहुंचेगा। हमें अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवानी है।’ 

पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अभी इन दिनों ब्लैक फंगस की एक और नई चुनौती भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए जरूरी सावधानी बरतनी है और व्यवस्था पर भी ध्यान देना जरूरी है। 

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हमें अभी एक लंबी लड़ाई लड़नी है। अभी हमें ग्रामीण इलाकों पर भी बहुत ध्यान देना है। कोविड के खिलाफ गांवों में चल रही लड़ाई में आशा और एएनएम बहनों की भी भूमिका बहुत अहम है। मैं चाहूंगा कि इनकी क्षमता और अनुभव का भी ज्यादा से ज्यादा लाभ लिया जाए।’ 

Web Title: Coronavirus PM Narendra Modi gets emotional while talking to doctors in Varanasi, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे