Coronavirus: PM मोदी ने जींद के BJP नेता को फोन कर ली कोविड-19 के मद्देनजर इलाके के हालात की जानकारी, दी ये सलाह

By भाषा | Updated: April 23, 2020 19:04 IST2020-04-23T19:04:21+5:302020-04-23T19:04:21+5:30

नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने से पूर्व हरियाणा प्रदेश के प्रभारी थे और सीताराम बागड़ी जिले के दो बाद अध्यक्ष रहे। इस दौरान दोनों को पार्टी के लिए एक साथ काम करने का मौका मिला। 

Coronavirus: PM Modi called Jind's BJP leader, aware of the situation in the area in view of Covid-19 | Coronavirus: PM मोदी ने जींद के BJP नेता को फोन कर ली कोविड-19 के मद्देनजर इलाके के हालात की जानकारी, दी ये सलाह

प्रधानमंत्री ने सीता राम बागड़ी से विशेष तौर पर कहा कि वह बाहर न निकले। घर में ही रहें।

HighlightsPM मोदी में जींद जिले के भाजपा के सबसे पुराने एवं वरिष्ठ नेता सीता राम बागड़ी से बात की पीएम मोदी ने सीता राम बागड़ी से कोरोना वायरस से संबंध में क्षेत्र व आसपास की जानकारी ली।

जींद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बृहस्पतिवार को जींद जिले के भाजपा के सबसे पुराने एवं वरिष्ठ नेता और अनुसूचित जाति वित्त निगम के निदेशक सीता राम बागड़ी से फोन पर बात कर कोरोना वायरस से संबंध में क्षेत्र व आसपास की जानकारी ली। मोदी ने लोगो से घर से बाहर ना निकलने की अपील करते हुए कहा कि इस बीमारी से डरने की नहीं बल्कि सचेत रहने की जरूरत है।

मोदी के फोन करने से बागड़़ी परिवार खुश है। दिन भर लोग उनको फोन कर मोदी द्वारा की गई बातों की जानकारी लेते रहे। बागड़ी ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह वह अपने आवास पर नाश्ता कर रहे थे तभी उनके मोबाइल की घंटी बजी। मोबाइल उनके पुत्र एवं नगर पार्षद भगवती प्रसाद बागड़ी ने उठाया।

उन्होंने बताया कि फोन उठाने पर दूसरी तरफ से आवाज आई कि सीताराम बागड़ी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे। उनके पुत्र ने फोन अपने पिता को दिया। बागड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पहले उनका, उसके बाद परिवार के सदस्यों का और कोरोना को लेकर शहर तथा आसपास के क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने उन्हें विशेष तौर पर कहा कि वह बाहर न निकले। घर में ही रहें।

भाजपा नेता के मुताबिक प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि उम्र के हिसाब से आपका अंदर रहना जरूरी है। उन्होने अन्य लोगों को भी समझाने का आह्वान किया। लोगों को कोरोना से डरने की संभलकर चलने की अपील की। प्रधानमंत्री ने करीब पांच मिनट बात की। उन्होने बड़े ही सहज तरीके से पार्टी के लिए काम करने की सराहना की। भगवती प्रसाद बागड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका कई दिनों से बात करने का मन था।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने से पूर्व हरियाणा प्रदेश के प्रभारी थे और सीताराम बागड़ी जिले के दो बाद अध्यक्ष रहे। इस दौरान दोनों को पार्टी के लिए एक साथ काम करने का मौका मिला। 

Web Title: Coronavirus: PM Modi called Jind's BJP leader, aware of the situation in the area in view of Covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे