Coronavirus: उज्जैन में मेडिकल टीम के स्वागत में सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 6, 2020 07:43 AM2020-04-06T07:43:00+5:302020-04-06T07:43:00+5:30

मेडिकल टीम के यहां पहुंचने पर उनका स्थानीय लोगों ने उत्साह से स्वागत किया। अतिउत्साह की स्थिति बन गई और मेडिकल टीम को साफा बांधा गया। यहां तक की बांद में छोटे मोटे जुलूस की स्थिति बनाकर लोग इसमें शामिल हुए।

Coronavirus: People forget about Social Distancing welcoming Medical Team in Ujjain | Coronavirus: उज्जैन में मेडिकल टीम के स्वागत में सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के उज्जैन के जिस जांसापुरा में वृद्धा की कोरोना से सबसे पहले मौत हुई और उनके पति सहित 5 परिजन पॉजिटिव आए हैं, उसी क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की रविवार को धज्जियां उड़ाई गईं। मेडिकल टीम के स्वागत में साफा बांधा गया और जुलूस बना दिया गया। इसके विपरित अंबर कालोनी में इसका पालन हुआ है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन के जिस जांसापुरा में वृद्धा की कोरोना से सबसे पहले मौत हुई और उनके पति सहित 5 परिजन पॉजिटिव आए हैं, उसी क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की रविवार को धज्जियां उड़ाई गईं। मेडिकल टीम के स्वागत में साफा बांधा गया और जुलूस बना दिया गया। इसके विपरित अंबर कालोनी में इसका पालन हुआ है।

इंदौर के टाट पट्टी बाखल में मेडिकल टीम पर हमले के बाद सभी जगह उनके उत्साहवर्धन और आपराधिक तत्वों को हतोत्साहित करने के लिए मेडिकल टीम के स्वागत का दौर चल रहा है।

इसमें सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य किया गया है। रविवार को उज्जैन के उच्च संक्रमित क्षेत्र जांसापुरा में दोपहर में मेडिकल टीम का स्वागत रखा गया था। क्षेत्रीय स्तर पर स्थानीय लोग इसमें शामिल हुए।

मेडिकल टीम के यहां पहुंचने पर उनका स्थानीय लोगों ने उत्साह से स्वागत किया। अतिउत्साह की स्थिति बन गई और मेडिकल टीम को साफा बांधा गया। यहां तक की बांद में छोटे मोटे जुलूस की स्थिति बनाकर लोग इसमें शामिल हुए।

इस दौरान मेडिकल टीम में शामिल डॉक्टरों और दल के अन्य सदस्यों, वहां उपस्थित पुलिस और अन्य अधिकारियों ने आपत्ति नहीं की और समझाईश भी नहीं दी।

यहां तक की जुलूस में कई युवाओं ने तो मास्क पहनना भी वाजिब नहीं समझा। सबसे अहम बात तो यह है कि जांसापुरा क्षेत्र में नगर निगम के करीब 400 से अधिक सफाई कर्मचारी और कुछ अधिकारी भी यहां निवास करते हैं।

उज्जैन के घोषित दूसरे संक्रमित क्षेत्र अंबर कालोनी जहां कोराना से एक युवक की मौत हुई थी वहां मेडिकल टीम का सोशल डिस्टेंसिग के साथ पालन करते हुए स्वागत किया गया। दोनों क्षेत्रों के दो प्रकार के विडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अधिकारियों की सांसें फूल गईं।

Web Title: Coronavirus: People forget about Social Distancing welcoming Medical Team in Ujjain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे