बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार, एक ही परिवार के 16 सदस्य हुए संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
By एस पी सिन्हा | Updated: April 21, 2020 14:06 IST2020-04-21T14:06:22+5:302020-04-21T14:06:22+5:30
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है। बिहार में यह दूसरा दिन रहा, जब किसी एक दिन में सर्वाधिक 17 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.

बिहार में कोरोना का कहर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बिहार में कोरोना पाजिटिवों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है. सिवान के 29 पॉजिटिव की संख्या के बाद बिहारशरीफ में भी संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है. चिंताजनक बात यह है कि दुबई से लौटे संक्रमित के संपर्क में आनेवाले पॉजिटिव मरीजों के कारण दूसरे लोगों में संक्रमण का प्रसार बढ़ा है. राज्य में सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव 22 मार्च को पाया गया था. इसके बाद राज्य में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ में पॉजिटिव होनेवाले मरीजों में सात महिला और 10 पुरुष हैं. संक्रमित महिलाओं की उम्र 17 वर्ष, 19, 21, 23, 26, 45, और 50 साल की हैं. पुरुष संक्रमितों की उम्र 14 वर्ष, 16 वर्ष, दो लोग 18 वर्ष, 19 वर्ष, 22 वर्ष, 50 वर्ष और तीन 60 वर्ष के लोग शामिल हैं.
बिहार में यह दूसरा दिन रहा, जब किसी एक दिन में सर्वाधिक 17 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. इसके पहले नौ अप्रैल को राज्य में सर्वाधिक 19 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बिहार में चार दिनों में दो करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग हुई है. सरकार की ओर से विभिन्न जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग कराई जा रही है.
इसका फायदा भी देखने को मिल रहा है. वहीं, कोरोना महामारी का बिहार में सबसे बडा हॉट स्पॉट जमालपुर बन गया है. यहां एक ही मोहल्ले में सर्वाधिक 13 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव हैं. इनमें समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद, सब्जी और दूध कारोबारी शामिल हैं.
बिहारशरीफ के 16 संक्रमित एक ही परिवार के
इस तरह से बिहार में कोरोना ने अब अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. बिहारशरीफ के रहने वाले 16 लोग एक ही परिवार के हैं, जो संक्रमित पाये गये हैं. यह उसी चिकित्सक के परिवार के हैं, जो दो दिन पूर्व संक्रमित पाये गये थे. यह सभी लोग दुबई से लौटे लोगों के संपर्क में आए थे.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने बिहारशरीफ को सील करने का आदेश दिया है. इन 16 लोगों के अलावा बिहारशरीफ से ही एक 19 वर्षीय लड़की भी संक्रमित पाई गई है. यह लड़की भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई थी.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी लोगों के कांटेक्ट हिस्ट्री प्राप्त करने में भी जुट गई है. इन लोगों के संपर्क में जो लोग भी आए होंगे उन्हें तत्काल क्वारंटाइन कर सैंपल लिए जाएंगे.