Coronavirus: दिल्ली में अचानक तेजी से बढ़े मरीज, सीएम केजरीवाल ने कहा- आपको कोरोना हो जाए तो घबराना मत
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 29, 2020 13:20 IST2020-05-29T13:20:49+5:302020-05-29T13:20:49+5:30
Coronavirus: दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,024 मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 316 हो गई है। इससे पहले बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 792 मामले सामने आये थे।

कोरोना वायरस को लेकर केजरीवाल ने कहा कि लोग घबराएं नहीं। (फाइल फोटो)
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया। इसके बावजूद भी कोविड-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन में ढील दी गई है, जिसके बाद अचानक तेजी से कोरोना के मामले बढ़े हैं। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरे दिल्लीवासियों, अगर आपको कोरोना हो जाए तो घबराना मत। आप में से ज्यादातर लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में ही हो सकता है। लेकिन अगर आपको अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत हो तो हमारी उसके लिए भी पूरी तैयारी है। आपके अच्छी सेहत और खुशहाली के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।'
दरअसल, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,024 मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 316 हो गई है। इससे पहले बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 792 मामले सामने आये थे।
मेरे दिल्लीवासियों, अगर आपको कोरोना हो जाए तो घबराना मत। आप में से ज्यादातर लोगों का इलाज #HomeIsolation में ही हो सकता है। लेकिन अगर आपको अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत हो तो हमारी उसके लिए भी पूरी तैयारी है। आपके अच्छी सेहत और खुशहाली के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 29, 2020
ऐसा पहली बार हुआ जब दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के एक हजार से अधिक मामले सामने आए। दिल्ली में कोविड-19 से मृतकों की संख्या बढ़कर 316 हो गई है और मामलों की संख्या 16,281 हो गई है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 15,257 थी, जिनमें 303 लोगों की मौत के मामले भी शामिल थे।
वहीं, आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4707 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 175 लोगों की जान गई है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख, 65 हजार, 799 हो गई है। देश में कोरोना से अब तक 71 हजार, 106 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 89987 है। कोरोना के पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7466 नए मामले आए हैं। ये भारत में कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा उछाल है।